‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम लागू होने से बढ़ी फ्रिज की कीमत
‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम लागू होने से बढ़ी फ्रिज की कीमत Social Media
टेक & गैजेट्स

BEE द्वारा लागू किए ‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम के चलते महंगे हुए फ्रिज

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप नए साल पर घर में फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) लाने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, अब फ्रिज की कीमतें बढ़ गई हैं। दरअसल, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा उपकरणों को दिए जाने वाले ‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम को लागू कर दिया गया है। जिससे फ्रिज की कीमतें बढ़ गई हैं।

BEE ने लागू किए स्टार रेटिंग के नए नियम :

जी हां, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा उपकरणों को दिए जाने वाले ‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम को एक जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है। इस नियम के लागू होते ही फ्रिज की कीमतों में 5% तक बढ़त दर्ज हो सकती हैं। इस मामले में कई दिग्गज कंपनियों की तरफ से बयान जारी किया गया है। इन कंपनियों में Godrej Appliances, Higher और Panasonic जैसी कंपनियों का कहना है कि 'नए नियम की वजह से अलग-अलग मॉडल के आधार पर उपभोक्ताओं को 2 से 5% तक अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ सकती है।'

व्यापार प्रमुख का कहना :

Godrej Appliances के व्यापार प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, 'ऊर्जा दक्षता को सख्त करने पर लागत कुछ तो बढ़ती ही है। दाम 2 से 3% तक बढ़ सकते हैं। यह वृद्धि अलग-अलग मॉडल और स्टार रेटिंग पर निर्भर करती है। हाल की स्टार लेबलिंग में एक और बदलाव हुआ है। वह है फ्रिज की सकल क्षमता के बजाय शुद्ध क्षमता की घोषणा करना। शुद्ध क्षमता उपयोग में आने वाली क्षमता को कहते हैं, जबकि सकल क्षमता का मतलब है कि फ्रिज में कितना तरल भरा जा सकता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा कि, 'दरवाजे और शेल्फ के बीच जो जगह होती है, उसका उपयोग नहीं किया जा सकता। इसलिए इसे नहीं गिना जाना चाहिए। इससे ग्राहक को फ्रिज खरीदते वक्त सही फैसला लेने में मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पता चलेगा कि सामान रखने के लिए वास्तव में कितनी जगह मिलेगी।'  

Haier Appliances India के अध्यक्ष का कहना :

Haier Appliances India के अध्यक्ष सतीश एनएस ने कहा, 'BEE के संशोधित नियमों के बाद कुछ फ्रिज के कंप्रेसर फिर से लगाने या बदलने पड़ेंगे। निश्चित ही दाम 2 से 4 फीसदी बढ़ सकते हैं। पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासू फुजीमोरी ने कहा, नियमों के प्रभाव में आने पर फ्रिज के दाम 5%तक बढ़ सकते हैं।'

BEE का काम :

जानकारी के लिए बता दें, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) का मुख्य कार्य उपकरणों की दक्षता के आधार पर स्टार रेटिंग देना है। जिन्हें 1 से 5 तक की रेटिंग में विभाजित किया गया है। यह बिजली खपत के लिहाज से तय किया जाता है। वहीँ, अब BEE ने लेबलिंग प्रक्रिया को भी सख्त कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT