आ रहा है गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13
आ रहा है गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

खास फीचर्स के साथ आ रहा है गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13, जानिए खास बातें

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल के द्वारा अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि लॉन्चिंग के बाद सबसे पहले इसे Google Pixel Phones पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिसके बाद नए अपडेट आने के साथ ही अन्य स्मार्टफोन्स पर भी इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। चलिए जानते हैं कि एंड्राइड के इस नए अपडेट में क्या फीचर्स मिलेंगे और कौनसे स्मार्टफोन्स को इसका फायदा मिलेगा?

कौन से स्मार्टफोन्स हैं शामिल?

सबसे पहले गूगल के इस एंड्राइड 13 का अपडेट Google Pixel स्मार्टफोन्स को मिलने वाला है। इनमें Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 6a, Pixel 6 Pro जैसे फ़ोन शामिल हैं। जबकि इस साल के आखिर तक Samsung, Oppo, Vivo, Asus, Nokia, OnePlus, Xiaomi जैसे दूसरे ब्रांड्स तक भी यह अपडेट पहुँच जाएगा।

कैसे मिलेगा अपडेट ?

इसके लिए आपको कुछ डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह एक ओवर दि एयर अपडेट है। जिसके कारण जैसे ही आपके फोन के लिए अपडेट अवेलेबल होगा तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा। लेकिन यदि किसी वजह से आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आता तो आप खुद भी अपने स्मार्टफोन में चेक कर सकते हैं।

एंड्राइड 13 के फीचर्स :

  • स्टैंडर्ड डिजाइन लैंग्वेज।

  • आप नॉन-गूगल ऐप्स को कस्टमाइज कर सकेंगे।

  • स्पेसिफिक ऐप्स के लिए भाषा का चयन।

  • कस्टमाइज्ड बेड टाइम मोड।

  • डिफरेंट स्क्रीन ऑप्शन्स।

  • पहले से बेहतर प्राइवेसी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT