Google Wallet in India
Google Wallet in India  Raj Express
टेक & गैजेट्स

Google Wallet: कार्ड्स के अलावा, टिकट और पास भी कर सकेंगे स्टोर, जाने सभी फायदे

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • गूगल प्ले स्टोर से यूजर्स कर पा रहे गूगल वॉलेट को डाउनलोड।

  • Contactless Payment के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा गूगल वॉलेट।

  • ट्रेन टिकट और पास को भी कर सकेंगे डिजिटली मोबाइल में सेव।

Google Wallet: पिछले कई सप्ताह से गूगल के डिजिटल पर्स Google Wallet के भारत में लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब ये एप भारतीय यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। कुछ यूजर्स प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड कर पा रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसके भारत में आधिकारिक लॉन्च से इनकार किया है। यह एप contactless payment को और आसान बनाने का एक जरिए है। 

क्या है गूगल वॉलेट?

Google Wallet एक डिजिटल पर्स है। यह बिलकुल आपके मैन्युल पर्स की तरह ही है। इस पर्स में आप अपने बैंकिंग से संबंधित कार्ड्स के अलावा, कई दस्तावेज भी संभाल कर रख सकते हैं। इसमें ट्रेन टिकट या कोई पास भी स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी मैन्युल डॉक्युमेंट का डिजिटल वर्जन भी गूगल पर्स में सेव किया जा सकता है।

गूगल वॉलेट के फायदे

गूगल वॉलेट contactless payment के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें यूजर्स को बस एक बार अपने बैंक और विभिन्न कार्ड्स की जानकारी डालनी होगी। इसके बाद आप कहीं भी बिना कार्ड स्वाइप किये, एप के जरिए ही contactless payment कर सकते हैं। आप कहीं भी अपने फोन के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इस एप को यूजर्स पिन प्रोटेक्शन से सिक्योर कर सकते हैं। दस्तावेजों को भी डिजिटली स्टोर करके, गूगल वॉलेट मैन्यूल तरीके से इन्हें साथ रखने की समस्या को सुलझाता है। साथ ही जरूरी दस्तावेजों और कार्ड्स की सुरक्षा भी बनी रहती है।

भारत में गूगल वॉलेट

भारत के कई यूजर्स के मोबाइल फोन में गूगल वॉलेट प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखा रहा है। कई यूजर्स इसे डाउनलोड कर ट्रायल कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी भारत में इसके लॉन्च से मना किया है। ऐसे में माना जा रहा है, कि कंपनी जल्द ही आधिकारिक तौर पर गूगल वॉलेट भारत में लॉन्च कर सकती है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT