Jio Cinema के एड-फ्री प्रीमियम प्लान
Jio Cinema के एड-फ्री प्रीमियम प्लान Raj Express
टेक & गैजेट्स

Jio Cinema के एड-फ्री प्रीमियम प्लान हुए लॉन्च, 29 रुपए महीने से शुरू 

Author : Shreya N

हाइलाइट्स : 

  • जियो सिनेमा ने लॉन्च किए एड फ्री प्रीमियम प्लान।

  • अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से बहुत सस्ते हैं ये प्लान।

  • पैरामाउंट, वॉर्नर ब्रॉस के कंटेंट को देख सकते।

Jio Cinema Ad-free Premium Plans: मुंबई। Over The Top (OTT) प्रोवाइडर जियो सिनेमा ने मंथली प्रीमियम प्लांस को लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को वायकॉम 18 के स्वामित्व (Ownership) वाली कंपनी Jio cinema पर यूजर्स बिना किसी विज्ञापन के फिल्में और टीवी शो देख पाएंगे। इनमें HBO, Paramount, Warner Bros और Peacock जैसी कंपनी के शो और फिल्म बिना किसी एड के 4k तक की क्वॉलिटी में देख पाएंगे। इन प्लांस में ऑफलाइन डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है। बेस प्लान में यूजर 1 समय पर एक ही डिवाइस में कंटेंट देख पाएगा और फैमिली प्लान में लिमिट 4 यूजर्स तक है। 

29 रुपए से शुरू प्लान

Jio Cinema ने अपने Premium Plans को 29 रुपए महीना से शुरू किया है। इस प्लान में यूजर स्पोर्ट्स कंटेंट को छोड़कर बाकी कंटेंट्स, जिनमें फिल्में और टीवी शो है, उन्हें बिना किसी एड के देख सकते हैं।

इस प्लान में यूजर एक समय पर एक ही डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे और कंटेंट को 4k तक की क्वॉलिटी में देखा जा सकता है।

ऑफलाइन देखने के लिए यूजर को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे वो कहीं भी और कभी भी कंटेंट को देख सकता है।

फैमिली प्लान 89 से शुरू

जियो सिनेमा ने फैमिली के लिए स्पेशल प्लान लॉन्च किया है जिसमें एक समय पर यूजर 4 अलग अलग डिवाइस में कंटेंट देख पाएगा। बेस प्लान की तरह इसमें भी यूजर 4k क्वॉलिटी में कंटेंट, बिना एड के टीवी शो और फिल्म देख सकता है। ऑफलाइन डाउनलोड का भी फीचर दिया है।

अन्य OTTs से सस्ते है प्लान

डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स से तुलना की जाए जियो सिनेमा के प्लान काफी सस्ते है।

डिज्नी+ हॉटस्टार का बेस प्लान 3 महीने का है जिसकी कीमत 149 रुपए है।

अमेजन प्राइम का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 125 रुपए महीने का है।

नेटफ्लिक्स का मंथली प्लान 199 रुपए का है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT