राजस्थान के नाथद्वारा से हुई Jio ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की शुरुआत
राजस्थान के नाथद्वारा से हुई Jio ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की शुरुआत Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

राजस्थान के नाथद्वारा शहर से हुई Jio ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की शुरुआत

Kavita Singh Rathore

Jio True 5G Powered Wi-Fi Service launched : देश का एक बहुत ही मशहूर नाम मुकेश अंबानी है। उनकी कंपनियों ने देशभर में काफी खलबली मचा रखी है। क्योंकि, हर क्षेत्र में उनकी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीँ, उनकी ही टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दशहरे से देश में ट्रू-5जी सेवा का बीटा ट्रायल शुरू किया था। वहीं, दिवाली के शुभ मौके पर कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। जी हां, दिवाली से देश में Reliance Jio के ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सेवा शुरू की जा चुकी हैं।

Reliance Jio के ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सेवा शुरू :

दरअसल, 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' (Reliance Jio) की Jio ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सर्विस काफी दिनों से चर्चा में थी। जिसकी लाँचिंग हाल ही में हुई। इस सर्विस के शुरू होने से शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे क्षेत्रों में लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है, क्योंकि कंपनी अपनी यह सर्विस इन स्थानों पर ही मुहैया कराने जा रही है। फिलहाल जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवा राजस्थान का नाथद्वारा शहर में लॉन्च की गई है। इस प्रकार यह जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सर्विस का लाभ लेने वाला पहला शहर बन गया है। इसके अलावा Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ट्रू 5G के पायलट प्रोग्राम को चेन्नई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा,

''5G सेवा कुछ विशेषाधिकार या सबसे बड़े शहरों में रहने वालों के लिए कोई विशेष सेवा नहीं है। यह सबके लिए है।भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से आज नाथद्वारा में Jio ट्रू 5G की सर्विस के साथ 5G पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हुआ है।"
आकाश अंबानी, Reliance Jio के चेयरमैन

एक महीने के अंदर ही लॉन्च की गई है यह सेवा :

जियो ट्रू 5G लॉन्च हुए एक महीने के अंदर ही Jio कंपनी ने 5G पावर्ड वाई-फाई भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस गति को देखते हुए ऐसा लग रहा है मानों Jio मार्केट में उपस्थित सभी कंपनियों से पहले इस रेस में जीत हासिल करना चाहती है। इसी कड़ी में Jioट्रू 5G के वाई-फाई की सर्विस राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर से शुरू की गई है। याद दिला दें, आकाश अंबानी इसी साल जून में ही रिलायंस Jio की बागडोर अपने हाथ में ली थी और सबसे पहली घोषणा यही की थी, जिसे उन्होंने अब पूरा कर दिखाया है। Jio द्वारा दी गई जानकारी में कंपनी अपनी सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने-कोने तक जियो की ट्रू 5G सर्विस करने के प्रयास में लग जाएगी।

ट्रू 5G वेलकम ऑफर :

फिलहाल Jio का ट्रू 5G वेलकम ऑफर 5 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए ऑफर के तहत ग्राहक 5G में फ्री अपग्रेडेशन पा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क तैयार कर रहे हैं और इसके साथ अच्छी स्पीड देने का दावा भी कर रहे हैं। यह यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT