Google Bard vs ChatGPT
Google Bard vs ChatGPT Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

जानिए क्या अंतर हैं गूगल Bard और चैट जीपीटी में?

Vishwabandhu Pandey

Google Bard vs ChatGPT : बीते कुछ समय से इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT का तहलका देखने को मिल रहा है। लोग अपने सवालों के जवाब जानने के लिए ChatGPT का अधिकता के साथ इस्तेमाल करने लगे हैं। ChatGPT की इस पोपुलिरिटी को देखते हुए आज कई कंपनियां हैं जो अपने प्रोफेशनल कामों के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल करने लगी हैं। ChatGPT की इस बढ़ती पोपुलिरिटी को देखते हुए अब गूगल भी अपने AI टूल Bard के साथ बाजार में एंट्री कर दी है। गूगल Bard के सामने आते ही अब लोगों का रुझान इसकी तरफ भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इस बीच लोगों में मन में दोनों के बीच अंतर को लेकर भी कई सवाल आ रहे हैं। तो चलिए जानते है ChatGPT और Bard के बीच के अंतर के बारे में।

ChatGPT और Bard के बीच के अंतर

सबसे पहले ChatGPT के बारे में बात करें तो इसे OpenAI के द्वारा बनाया गया है। जबकि Bard गूगल के द्वारा बनाया गया एक AI टूल है।

ChatGPT एक ऐसा AI टूल है जो यूजर को उसके किसी भी सवाल का जवाब टेक्स्ट फॉर्मेट में सुंदर तरीके से देता है। इसके अलावा कुछ समय पहले इसका एक और अपडेट भी आया है जो इमेज को पढ़ने में भी सक्षम है। वहीं Bard भी काफी हद तक ChatGPT की तरह ही काम करता है। लेकिन Bard के माध्यम से आपको हर वो जानकारी मिल जाती है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।

गौरतलब है कि ChatGPT एडवांस होने के बाद भी केवल साल 2021 तक की जानकारी ही हमारे सामने रख सकता है, क्योंकि ChatGPT में साल 2021 तक का ही डाटा फीड किया गया है। लेकिन इसी जगह Bard में आपको लेटेस्ट जानकारी जवाब में रूप में दी जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT