Microsoft ने बताया भारत को AI के टॉप-3 मार्केट में से एक
Microsoft ने बताया भारत को AI के टॉप-3 मार्केट में से एक Social Media
टेक & गैजेट्स

Microsoft ने बताया भारत को AI के टॉप-3 मार्केट में से एक

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल यानी 2022 में नवंबर में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से इसने पूरे मार्केट में काफी खलबली मचा रखी है। इसे OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया है। ChatGPT भी Google की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसकी सर्विस Google से कई गुना तेज मानी जा रही है। क्योंकि, ऐसा बताया जा रहा है कि, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड है। इसको भारत में काफी लोकप्रियता मिली है। जिसके आधार पर Microsoft ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के अनुसार, भारत AI के टॉप 3 मार्केट में शामिल है।

Microsoft का भारत को लेकर बड़ा बयान :

दरअसल, भारत में ChatGPT की तेजी से बड़ी लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि, ChatGPT को असली पहचान भारत में लॉन्च होने के बाद ही मिली है, क्योंकि इससे पहले तक इसका जिक्र बहुत ही कम लोगों ने सुना था। शायद इस आधार पर ही दुनियाभर में बहुचर्चित बड़ी IT कंपनी Microsoft ने बड़ा बयान देते हुए भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के टॉप 3 मार्केट में से एक बताया है। इस अममले में Microsoft ने बयान में कहा है कि, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए भारत दुनिया के टॉप 3 मार्केट्स में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है।'

ChatGPT पर भी की बात :

Microsoft ने ChatGPT पर भी बात करते हुए कहा है कि, ChatGPT की छवि बनाने और पोपुलर करने में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है। शायद आपको न पता हो तो बता दें कि, ChatGPT से सपोर्ट हासिल कर Microsoft ने Bing preview को इसी साल 7 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया था। उधर Microsoft के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, 'उनका बिंज सर्च इंजन अपने प्रतिद्वंद्वी Google से काफी बेहतर है। बिंज के पास 100 मिलियन से अधिक डेली यूजर्स हैं जो कि 169 देशों के हैं। इसमें भारत टॉप-3 देशों में से एक है। एआई टूल की छवि बनाने में भारत का अहम योगदान है। भारतीय बाजार बहुत ही एक्टिव यूजर्स से लैस बाजार है। Bing preview को भारतीय बाजार से बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।'

कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट का कहना :

Microsoft के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यूसुफ मेहदी ने पीटीआई से कहा, "सर्च करना का तरीका बदला और आगे भी इसमें बदलाव होंगे, लेकिन सर्च इंजन खत्म नहीं होंगे। जैसे जब टेलीविजन अस्तित्व में आया तो रेडियो खत्म नहीं, लेकिन टीवी को बहुत अधिक लोगों ने पसंद किया। चैटटूल और सर्च इंजन के मामले में भी ऐसा ही होगा। चैटटूल लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं, क्योंकि वे उन सवालों के जवाब देने में मदद कर रहे हैं जो सर्च नहीं करते थे और बिंग के साथ हम आज उस नेतृत्व में पूरी तरह से अद्वितीय हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT