5G से बदल जाएगा बहुत कुछ
5G से बदल जाएगा बहुत कुछ Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

चुटकियों में डाउनलोड होगी मूवी, रोबोटिक सर्जरी आसान, 5G से बदल जाएगा बहुत कुछ

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आख़िरकार लंबे समय के इंतजार के बाद भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, वाराणसी समेत देश के 8 शहरों में लोगों को 5G नेटवर्क की सुविधा मिलने भी लगी है। आने वाले दिनों में देश के 13 शहरों में 5G नेटवर्क शुरू हो जाएगा। वहीं रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दावा किया है कि अगले साल के आखिर तक पूरे देश में 5G नेटवर्क शुरू हो जाएगा। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर 5G नेटवर्क शुरू होने से देश में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा?

फास्ट इंटरनेट स्पीड :

5G नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे इंटरनेट की स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना तक बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि देश में 5G नेटवर्क से इंटरनेट की स्पीड 1 जीबीपीएस तक बढ़ जाएगी। इससे हमारे रोजमर्रा के काम कई ज्यादा आसान हो जाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे?

फास्ट डाउनलोडिंग :

अब तक हमें मूवी सहित अन्य चीजें डाउनलोड करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब 5G के आने से HD क्वालिटी की मूवी भी महज कुछ सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 5G आने के बाद वहां के लोगों के इंटरनेट पर लगने वाले समय में हर महीने करीब 23 घंटे की कमी आई।

वीडियो कॉल :

हम अपने किसी परिचित से वीडियो कॉल पर बात करते हैं तो अक्सर वीडियो अटक जाता है, लेकिन 5G आने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

गेमर्स को होगा फायदा :

5G नेटवर्क का बड़ा फायदा गेमर्स को भी होगा। इसके आने से गेम खेलने में बाधा नहीं आएगी। वर्तमान में कम इंटरनेट स्पीड के चलते कई बार एक्शन गेम्स रुक-रुक कर चलते हैं।

बचाव कार्य में मदद :

5G नेटवर्क के आने से दूर-दराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी आसान होगी। इससे वहां से सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान हो सकेगा। इससे डिफेंस और बचाव कार्य में मदद मिलेगी।

पढ़ाई होगी आसान :

कोरोना के समय में पूरे देश ने ऑनलाइन क्लास के महत्व को समझा। वैसे भी इन दिनों ऑनलाइन क्लास का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में 5G नेटवर्क के आने से पढ़ाई और भी ज्यादा आसान हो जाएगी।

बेहतर इलाज :

5G नेटवर्क के आने से मरीजों को इलाज समय पर मिल सकेगा। खासकर रोबोटिक सर्जरी के मामले में 5G नेटवर्क किसी वरदान से कम नहीं है। कमजोर नेटवर्क के चलते रोबोटिक सर्जरी जानलेवा साबित हो सकती है। वहीं 5G नेटवर्क के आने से रोबोटिक सर्जरी आसान हो जाएगी।

कृषि में बदलाव :

5G नेटवर्क का फायदा किसानों को भी मिलेगा। इससे खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ सकता है। 5G नेटवर्क से कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव में सटीकता आएगी। साथ ही बेहतर इंटरनेट स्पीड से किसानों की बाजारों तक पहुँच भी आसान होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT