भारत में चलेगी बिना ड्राइवर वाली स्कूटर, ओला ने दिखाई AI इनेबल्ड स्कूटर की पहली झलक
भारत में चलेगी बिना ड्राइवर वाली स्कूटर, ओला ने दिखाई AI इनेबल्ड स्कूटर की पहली झलक RE
टेक & गैजेट्स

भारत में चलेगी बिना ड्राइवर वाली स्कूटर, ओला ने दिखाई AI इनेबल्ड स्कूटर की पहली झलक

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • ट्रैफिक वाली सड़कों पर चल सकेगी।

  • खुद ढूंढ लेगी चार्जिंग पॉइंट।

  • ऑनलाइन कैब की तरह आपको पिक करने आएगी ये गाड़ी।

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपनी नयी स्कूटर 'ओला सोलो' लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर बिना ड्राइवर के भी चल सकेगी। कंपनी का दावा है, कि यह भारत की पहली ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस स्कूटर में AI का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में ट्रैफिक में भी बिना असिसटेंस चलने की क्षमता है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने एक्स पर इसकी पहली झलक साझा की है।

स्कूटर के फीचर

ओला सोलो स्कूटर में कई एडवांस फीचर डाले गए है। कंपनी इसे आज के साथ-साथ, भारत के कल के लिए भी जरूरी बता रही है। ये हैं ओला की बिना ड्राइवर के चलने वाली स्कूटर के फीचर-

22 भाषाओं में कर सकेगी बात- ओला सोलो में 22 भाषाओं में बात करने की क्षमता है। ओला सोलो से कई भाषाओं में बोलकर बात की जा सकती है। AI के जरिए यह संभव हो पाया।

सुरक्षा के फीचर- ओला सोलो में राइडर की सुरक्षा के लिए कुछ एडवांस फीचर होंगे। फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी यानी चेहरे की पहचान करके ये अनलोक होगी। इसके अलावा, चालक की सुरक्षा के लिए इसमें हेलमेट एक्टिवेशन का भी फीचर है।

ह्युमन मोड- ओला सोलो में ह्युमन मोड भी है। इस मोड के जरिए सड़क में ओला की बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियां, अन्य गाड़ियों से तालमेल बैठा पाएगी। जब भी कोई मोड़ या संभावित खतरा होगा, तो इसकी सीट वाइब्रेट होगी।

खुद ढूंढ लेगी चार्जिंग पॉइंट- ओला स्कूटर को चार्ज करने के लिए भी स्कूटर के मालिक को परेशान नहीं होना होगा। इसमें एक खास विश्राम मोड होगा। जब भी स्कूटर डिस्चार्ज होने लगेगी, यह खुद ही करीबी चार्जिंग पॉइंट ढूंढ लेगी।

ऑनलाइन कैब की तरह कर सकेंगे बुक- ओला सोलो को आप अपने स्थान पर पिक करने के लिए बुला सकेंगे। किसी भी अन्य ओला कैब की तरह, ये भी आपको अपने स्थान से पिक करके डेस्टिनेशन तक छोड़ देगी। इसके लिए ओला के एप का ही इस्तेमाल करना होगा।

ट्रैफिक में ऐसे चलेगी गाड़ी- ओला सोलो को ट्रैफिक में चलाने के लिए बनाया गया है। ट्रैफिक वाली सड़कों में चलने के लिए इसमें सिस्टम कैमरे लगे हैं। इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक साइन की पहचान, सड़क की लेन की पहचान और सड़क पर किसी भी ऑबजेक्ट की पहचान हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ी में GPS का फीचर भी है, जिससे रूट प्लानिंग में मदद मिल सके। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT