मेटा के गुरुग्राम केंद्र का उद्घाटन किया राजीव चंद्रशेखर ने
मेटा के गुरुग्राम केंद्र का उद्घाटन किया राजीव चंद्रशेखर ने Social Media
टेक & गैजेट्स

मेटा के गुरुग्राम केंद्र का उद्घाटन किया राजीव चंद्रशेखर ने

News Agency

गुरुग्राम। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को गुरुग्राम में मेटा के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। यह कंपनी की नई पहचान, मेटा (पूर्ववर्ती फेसबुक) के अनावरण के बाद से इसका पहला ऑफिस होगा। यह एशिया में कंपनी के सबसे बड़े कार्यालय स्थलों में से एक और पहला अपना अलग केंद्र होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 130,000 वर्गफुट के नवीनीकृत भवन में स्थापित इस ऑफिस में नयी अर्थव्यवस्था पर केंद्रित सेंटर फॉर फ्युलिंग इंडियाज न्यू इकॉनमी भी स्थित होगा। यह नया सेंटर भारत के लघु व्यवसाय के मालिकों, निर्माताओं, उद्यमियों और स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षित करने और कुशल बनाने के प्रति समर्पित होगा। इसका उद्देश्य लोगों को देश में चल रहे डिजिटल रूपांतरण को तेज करने और उसका लाभ उठाने में समर्थ बनाना है। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 1 करोड़ लघु व्यवसायियों और उद्यमियों तथा 250,000 निर्माताओं (क्रिएटर्स) को प्रशिक्षित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी घोषित किया है।

श्री चंद्रशेखर ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां और दृष्टिकोण उद्यमशीलता एवं अवसरों को सशक्त बना रही हैं तथा टेक्नोलॉजी उद्यमशीलता को प्रेरित कर रही है और निवेश एवं आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ा रही है। मुझे उम्मीद है कि सी-फाइन जैसी पहलें जहां टेक्नोलॉजी उद्यमशीलता एवं नवाचार को तेजी देने की स्थिति में है तथा देशभर में युवाओं को सशक्त बनाती हैं, उनके सपनों को पूरा करेंगी और वास्तव में यही इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी की ताकत होनी चाहिए।"

फेसबुक इंडिया (मेटा) के वाइस-प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक, अजित मोहन ने कहा, "हम इस ऑफिस को अपने लिए एक स्थान निर्मित करने के अवसर के रूप में देखते हैं जिसमें देश में हमारी सबसे बड़ी टीम रहेगी। ...हमने 1 करोड़ लघु व्यवसायियों और 250,000 निर्माताओं को प्रशिक्षित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। हम इस ऑफिस को देश के प्रति अपनी वचनबद्धता की पुष्टि के रूप में देखते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT