Realme will launch 6th series smartphone
Realme will launch 6th series smartphone  Social Media
टेक & गैजेट्स

Realme ने बताई अपने 6th सीरीज स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Realme कंपनी 5 मार्च को लांच करेगी नए स्मार्टफोन

  • भारत में लांच होगी Realme की 6th सीरीज

  • कंपनी ने लांच से पहले बताये कुछ फीचर्स

  • 6th सीरीज के स्मार्टफोन होंगे 'Realme 6' और '6 Pro'

राज एक्सप्रेस। OPPO की सबब्रांड कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी स्मार्टफोन की छटवी (6th) सीरीज लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है, अब कंपनी 5 मार्च को दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट पर (12:30 PM) अपनी 6th सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लांच करेगी। स्मार्टफोन को 'Realme 6' और 'Realme 6 Pro' के नाम से लांच किया जाएगा। कंपनी ने लांच होने से पहले ही अपने इन फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दी है।

Realme 6' और 6 Pro के फीचर्स :

  • Realme के 6 सीरीज के स्मार्टफोन में कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले दिया है साथ ही इसका सेल्फी कैमरा सेटअप भी पंच होल दिया गया है।

  • स्क्रीन की बात करें तो इस मोबाईल में 90 हर्ट्ज फुल HD+ अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले दिया गया है। जिससे यूजर्स को सुपर शार्प और सुपर विविड विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। यह डिस्प्ले 50% के तेज रिफ्रेश्ड रेट में आएगा।

  • फोन की बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आएगी। बताते चलें यह फोन 10W के चार्जर15 मिनट 12% और 18W के चार्जर 15 मिनट में 25% चार्ज हो जाएगा। Realme की 6 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन 30W के चार्जर से 15 मिनट में 40% तक चार्ज हो जाएगा।

Realme 6' और 6 Pro का कैमरा :

फोन में 64 मेगापिक्सल के 4 एआई क्वाड रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसके यूजर्स को मिलेगी पिक्चर की अल्ट्रा क्लियर क्वालिटी। 6 सीरीज के ज़ूम की बात करे तो 20x जूम सपोर्ट मिलेगा। जिससे इससे दूर के फोटो भी बहुत क्लियर आएँगे। इसमें हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस भी दिए गए हैं। इन फोन में 6 में एक पंच होल कैमरा जबकि 6 Pro में दो पंच होल सेल्फी कैमरे मिलेंगे।

Realme 6' और 6 Pro की एडवांस्ड बुकिंग :

इस फ़ोन को खरीदने के इच्छुक लोग पहले से ही इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नए फोन्स की एडवांस्ड बुकिंग के लिए Realme कंपनी ने "ब्लाइंड ऑर्डर सेल" का आयोजन किया है। यह सेल 26 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी। इस सेल में कोई भी ग्राहक एक हजार रुपए की राशि अदा करके सीरीज के दोनों फोन की एडवांस्ड बुकिंग करा सकता है। इसके बाद बाकी का अमाउंट ग्राहक 15 मार्च तक जमा कर सकता है।

"ब्लाइंड ऑर्डर सेल" के फायदे :

इस "ब्लाइंड ऑर्डर सेल" इवेंट के तहत बुकिंग करने पर Realme कंपनी Realme 6 स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स 2 बिलकुल फ्री देगा। वहीं, Realme 6 Pro की बुकिंग करने पर रियलमी के वायरलेस बड्स खरीदने पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट कूपन देगी। जो कि, ग्राहक के अकाउंट में 16 मार्च को ही क्रेडिट हो जाएगा। हालांकि, आपको इस सेल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए टिकिट की कीमत 599 रुपए का भुगतान करना होगा। टिकिट की यह कीमत प्रति व्यक्ति है। यदि आप इस इवेंट में बुकिंग नहीं भी करते हैं तो, आपकी एंट्री फीस बर्बाद नहीं होंगी क्योंकि, इस इवेंट में शामिल होने वाले हर मेंबर को 2500 रुपए का गिफ्ट दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT