Instagram पर अचानक सस्पेंड हुए यूजर्स के अकाउंट
Instagram पर अचानक सस्पेंड हुए यूजर्स के अकाउंट  Kavita Singh Rathore - RE
टेक & गैजेट्स

Instagram पर रिकवर हो रहे अचानक सस्पेंड हुए यूजर्स के अकाउंट, कंपनी ने मानी गलती

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनिया भर में सबसे जल्दी खबरों के आदान-प्रदान करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ही किया जाता है। जरा सोचिए, यदि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम के रेगुलर यूजर है और वो कुछ देर के लिए या तो ठप्प हो जाये या बिना किसी जानकारी के आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाए तो क्या होगा। सोचकर ही रेगुलर यूजर्स परेशान हो जाएंगे, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा Instagram के यूजर्स के साथ हुआ है। लोगों के अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिए गए। जिससे लोगों में खलबली सी मच गई।

Instagram के यूजर्स हुए परेशान :

दरअसल, Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल ज्यादातर फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए किया जाता है। वहीँ, अचानक कुछ Instagram यूजर्स के अकाउंट अपने आप ही सस्पेंड हो गए। इसके बाद न तो वह अपने अकॉउंट का इस्तेमाल कर पा रहे थे और न ही लॉगइन। हालांकि, कुछ घंटे बाद लोगों के अकाउंट रिकवर भी होने शुरू हो गए थे, लेकिन कुछ लोगों के फोल्लोवर्स की संख्या में गिरावट दर्ज हुई। यानी बहुत से यूज़र्स के मिनिमम 12 हजार तक के फोल्लोवर्स भी कम हो गए। हालांकि, इस मामले को लेकर Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ट्वीटर पर इन सभी यूजर्स से माफी भी मांगी है।

Instagram ने मानी अपनी गलती :

बताते चलें, इस मामले में Instagram ने अपनी गलती मानते खुद तकनीकी गड़बड़ी की बात कही है और ट्वीट कर बताया है कि, 'तकनीकी गड़बड़ी के कारण लाखों यूजर्स एप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। उनके अकाउंट सस्पेंड हुए जिसके लिए कंपनी उन्हें फिर से रिकवर कर रही है। कंपनी ने आगे बताया है कि, यह बैग का काम था जिसे अब कंपनी द्वारा दूर कर दिया गया है। यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को अपने अकाउंट तक पहुंचने में मुश्किल पैदा कर रहा था। साथ ही सी बैग ने फॉलोअर्स की संख्या में अस्थायी रूप से बदलाव भी कर दिया है।'

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ :

बीते एक-दो दिन के दौरान Twitter व एनी सोशल मीडिया पर Instagram पर यूजर्स अकॉउंट सस्पेंड होने से जुड़ी और फ्लोवर्स घटने की शिकायतें तो देखने को मिल ही रही हैं। साथ ही मीम्स की तो मानों बाढ़ सी आ गई है। क्योंकि कई लोगों के पोस्ट के व्यू, लाइक और कमेंट्स कम होने के साथ ही फ्लोवर्स की संख्या भी घट गई है। बहुत से लोगों के तो बेवजह अकाउंट सस्पैंड कर दिए गए थे। इतना ही नहीं अकाउंट लॉक होने जैसी समस्या भी देखने को मिली। Instagram की कम्युनिकेशन टीम ने ट्वीट कर कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। परेशानी के लिए खेद है।'

यहां देखिए, लोगों द्वारा किए गए कुछ फनी पोस्ट -

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT