Xiaomi Laptop launch will soon
Xiaomi Laptop launch will soon  Kavita Singh Rathore -RE
टेक & गैजेट्स

भारतीय बाजार में जल्द नज़र आएगा Xiaomi कंपनी का लैपटॉप

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • भारतीय बाजार में जल्द नज़र आएगा Xiaomi का लैपटॉप

  • Xiaomi भारतीय बाजार में अपना लैपटॉप लांच करने की तैयारी में जुटी

  • यह लैपटॉप बजट में होगा उपलब्ध

  • चीन में यह RedmiBook 13 के नाम से हुआ लांच

राज एक्सप्रेस। आज के इस स्मार्ट दौर में जहां लगभग चार में से एक घर में स्मार्टफोन और लैपटॉप जरूर होता है, ऐसे में मार्केट में कई कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप लेकर उतर चुकी है। वहीं अब चाइना की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जो पूरी दुनिया में अपने स्मार्टफोन से लोहा मनवा चुकी है, अपने लैपटॉप (Mi Laptops) को जल्द ही भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी में जुटी है। कंपनी अपने लैपटॉप को RedmiBook के नाम से उतारेगी। हालांकि यह चीन के बाजार में अभी भी उपलब्ध है।

Mi लैपटॉप :

Xiaomi कंपनी अपने नए लैपटॉप में 10th जनरेशन Intel Core i5 और i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। वहीं इसमें 512GB SSD, 8 GB RAM (रैम) उपलब्ध होगी, इसमें ग्राफिक्स के लिए डेडिकेटेड Nvidia MX250 दिया जा रहा है। वहीं इसमें 13.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले भी दिया गया है। स्क्रीन का टु बॉडी रेश्यो 89% है। इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने पर यह आराम से 11 घंटे तक चलेगा। कंपनी ने इसमें 40Whr की बैटरी और 65W का फास्ट चार्जर दिया है। कंपनी का कहना है कि, इस फ़ास्ट चार्जर के द्वारा यह लैपटॉप 35 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।

ट्रेडमार्क :

खबरों के अनुसार, भारतीय इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पोर्टल पर Xiaomi ने इस RedmiBook के नाम से लैपटॉप लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। कंपनी द्वारा फ़ाइल किये गए ट्रेडमार्क से एक बात तो साफ़ हो चुकी है कि, Xiaomi कंपनी इसे इसी साल (2020) में ही भारतीय बाजार में लांच करेगी। बताते चलें कि, चीन में भी RedmiBook 13 लैपटॉप की लांचिंग अभी हाल ही में बीते माह दिसंबर में हुई थी। इस लेप्पी की खासियत यह है कि, यह बहुत ही उचित दामों में मिलेगा और हर किसी के बजट में आसानी से आ जाएगा। इन लैपटॉप को गेमिंग बेस्ड बनाया जा रहा है, जिससे इस पर गेम खेलने का लुफ्त भी उठाया जा सके।

RedmiBook 13 की चीन में कीमत :

लैपटॉप की कीमत के अंदाजे के लिए बता दें कि, चीन के बाजार में इस इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 4,499 युआन (भारतीय करेंसी में लगभग 46,000 रुपये) है। हालांकि भारत में इसकी कीमत इतनी नहीं होगी। भारतीय बाजार में कंपनी इसे 40 से 45 हजार रुपये की कीमत के अंदर ही लॉन्च करेगी। अगर कंपनी इस लैपटॉप की कीमत इसके आसपास ही रखती है तो भारतीय बाजार में आने के बाद यह लैपटॉप भारत में उपस्थित Lenovo, Dell, HP और ASUS जैसी कंपनियों को टक्कर देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT