Telecom Ministry Meeting
Telecom Ministry Meeting  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

AGR से राहत पहुंचाने हेतु टेलीकॉम मंत्रालय ने ली बैठक

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • टेलीकॉम मंत्रालय ने AGR से राहत पहुंचाने हेतु बैठक ली

  • वोडाफोन आइडिया 2 भागों में किया AGR का भुगतान

  • एयरटेल ने किया था AGR की रकम से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान

  • दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलीसर्विसेज को नोटिस जारी

राज एक्सप्रेस। टेलीकॉम कंपनियों के सर पर लटकी हुई एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) नाम की इस तलवार को हटाकर कंपनियों को कुछ राहत पहुंचाने के मकसद से टेलीकॉम मंत्रालय, वित्त मंत्रालय एवं नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को एक बैठक की जिसमें मुख्य मुद्दा टेलिकॉम कंपनियों के AGR का भुगतान ही था।

क्या हुआ इस बैठक में :

खबरों के अनुसार, टेलीकॉम मंत्रालय और अन्य लोगों ने बैठक टेलीकॉम कंपनियों को राहत पहुंचाने के उदेश्य से की थी। हालांकि, इस बैठक के बाद भी मंत्रालय का अंतिम फैसला असफल रहा, परंतु इस बैठक के बाद थोड़ी राहत की खबर यह सामने आई कि, टेलीकॉम कंपनियों के लिए सरकार कम ब्याज दरों पर सॉफ्ट लोन उपलब्ध करा सकती है। वहीं इस बैठक में यह बात भी हुई कि, यदि AGR भुगतान न कर पाने के कारण टेलीकॉम कंपनियां बंद हो जाती हैं, तो भारत में सिर्फ एक ही कंपनी का अधिकार (एकाधिकार) हो सकता है और यदि ऐसा नहीं टेलीकॉम मार्केट में केबल दो ही टेलिकॉम कंपनियां रह जाएंगी। यह दोनों ही स्थितियां टेलीकॉम मार्केट के लिए अच्छी सबित नहीं होंगी।

कंपनियों ने AGR के खातिर जुटाए पैसे :

जानकारी के लिए बता दें कि, AGR की रकम का भुगतान करने के लिए परेशान टेलिकॉम कंपनियां एड़ी-चोटी का जोर लगा कर पैसा जुटाने में लगी हुई हैं। हालांकि, JIO ने अपने AGR की रकम का भुगतान कर दिया है। वहीं, अन्य टेलिकॉम कंपनियों में वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज ने अपनी- अपनी AGR की रकम में से थोड़ा भुगतान किया है।

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल का AGR :

वोडाफोन आइडिया ने अभी तक AGR की रकम का भुगतान 2 भागों में किया है। जिसमें पहली बार 17 फरवरी को 2,500 करोड़ रुपये और दूसरी बार 20 फरवरी को AGR की रकम में से 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। फिलहाल कंपनी पर अभी भी 49,538 करोड़ रुपये बकाया है। बता दें कि, यह रकम पहले 53,038 करोड़ रुपये थी। एयरटेल ने भी अपने AGR के भुगतान में से कुछ रकम अदा कर दी है। एयरटेल ने 17 फरवरी को सरकार को AGR की रकम से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

टाटा टेलीसर्विसेज को नोटिस जारी :

वहीं, अब दूरसंचार विभाग ने AGR के भुगतान के लिए टाटा टेलीसर्विसेज को नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार, कंपनी को एक-दो दिन में अपने AGR की रकम का भुगतान करना होगा। बताते चलें कि, इन कंपनियों को यह AGR की रकम का भुगतान 17 मार्च से पहले करना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT