tesla electric car becomes worlds fastest charging car and holds record
tesla electric car becomes worlds fastest charging car and holds record  Social Media
व्यापार

Tesla की इलेक्ट्रिक कार ने रिकॉर्ड कायम कर गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जानी जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Tesla का नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। इस खिताब को प्राप्त करने की वजह बनी कंपनी का लोकप्रिय मॉडल 'Tesla 3' सेडान। जी हां, Tesla 3 सेडान को लेकर कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है जिसके चलते ही कंपनी का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

Tesla 3 सेडान ने बनाया रिकॉर्ड :

दरअसल, 'Zero Carbon World charity' द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे कई दिग्गज कंपनियों की कारों ने हिस्सा लिया था। इसी कार्क्रम में Tesla कंपनी के लोकप्रिय मॉडल Tesla 3 सेडान ने भी हिस्सा लिया था जो कि, एक इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी की इस कार ने यह रिकॉर्ड सबसे जल्दी चार्ज हो कर बनाया। बताते चलें, UK में Tesla के मॉडल 3 को EV चार्जिंग के लिए महिंद्रा रेसिंग टीम के फॉर्मूला ई रेसिंग ड्राइवर अलेक्जेंडर सिम्स ने Zero Carbon World के डीन फील्डिंग और ईवी विशेषज्ञ डेविड पाइलो ने इस्तेमाल किया था।

कितने समय में हुई फुल चार्ज:

बताते चलें, इस कार्यक्रम के दौरान Tesla के मॉडल 3 सेडान ने मात्र 1 घंटे 31 मिनट और 32 सेकंड में चार्ज होकर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कंपनी के मोडल के सामने साल 2015 में बनाए गए रिकॉर्ड यानि 3 घंटे 44 मिनट और 33 सेकंड की चुनौती थी। जिसे कंपनी ने बहुत बुरी तरह मात दी है। बता दें, सिम्स (महिंद्रा रेसिंग टीम के फॉर्मूला ई रेसिंग ड्राइवर अलेक्जेंडर सिम्स) और उनके साथ वाले लोगों ने इस कार को मात्र 30 मिनट की चार्जिंग पर देश भर में चलाकर रिकॉर्ड बनाया। साथ ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के दौरान टेस्ला मॉडल 3 को दोबारा चार्ज करने के लिए वह मात्र 1 घंटे 31 मिनट और 32 सेकंड तक रुके और इस पर उन्होंने 855 मील की यात्रा के दौरान एक 150kW टेस्ला सुपरचार्जर स्टेशन और तीन 350kW आयनिटी चार्जर का इस्तेमाल किया।

कार्यक्रम के ट्रस्टी ने बताया :

Zero Carbon World charity कार्यक्रम के ट्रस्टी डीन फील्डिंग ने बताया कि, ''पिछले एक दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग क्षमताएं और चार्जिंग समय में तेजी आई है। हम इस तथ्य पर ध्यान दिलाना चाहते हैं कि, ब्रिटेन तेजी से ईवी-फ्रेंडली हो रहा है और इलेक्ट्रिक वाहन लंबी और छोटी यात्रा दोनों के लिए आरामदायक है। आपको जान कर हैरानी होगी कि, ज़ीरो कार्बन वर्ल्ड द्वारा पूरे ब्रिटेन में 700 से बी ज्यादा EV चार्जिंग पॉइंट मुहैया कराये गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT