Mahendra nath Pandey
Mahendra nath Pandey Raj Express
व्यापार

देश के उद्योग जगत को पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल संकल्प पर अमल करने की जरूरत

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • भारी उद्योग मंत्रालय की वार्षिक क्षमता निर्माण पर पुस्तिका जारी की गई

  • 2047 तक देश को विकसित बनने पर ध्यान केंद्रित करे देश का उद्योग जगत

राज एक्सप्रेस। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के तत्वावधान में भारत मंडपम में घरेलू व्यवसाय भागीदारों, उद्योग संघों, शिक्षाविदों और अनुसंधान संस्थानों के साथ संवाद के तीसरे संस्करण 'बीएचईएल संवाद 3.0' को संबोधित करते हुए भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल नारे पर अमल करने की जरूरत है। इस अवसर पर भारी उद्योग मंत्रालय की वार्षिक क्षमता निर्माण योजना (एसीबीपीएस) पर एक पुस्तिका भी जारी की गई।

यह पुस्तिका पीएम मोदी के कर्मयोगी के विजन के अनुरूप तैयार की गई है। भारी उद्योग मंत्री पांडेय ने कहा उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल नारे पर मजबूती से अमल करना चाहिए। इस समय उद्योग जगत को सामने खड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने और 2047 तक देश को विकसित देश बनने की आकांक्षा को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

पांडेय ने भारी उद्योग मंत्रालय की वार्षिक क्षमता निर्माण योजना (एसीबीपीएस) पर एक पुस्तिका जारी की। यह पुस्तिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन कर्मयोगी के विजन के अनुरूप मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में वर्षवार क्षमता निर्माण पहल और प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों को रेखांकित करती है। पांडेय ने भेल की अनुसंधान एवं विकास संग्रह पुस्तिका 'अनुसंधान से आत्मनिर्भर' का भी अनावरण किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT