Nirmala Sitaraman
Nirmala Sitaraman Raj Express
व्यापार

अक्टूबर माह में बजट अनुमान के 45 प्रतिशत तक जा पहुंचा केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सीजीए के अनुसार अप्रैल-अक्टूबर में राजकोषीय घाटा 8.03 लाख करोड़ रुपये रहा।

  • सरकार के व्यय और राजस्व के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा करते हैं।

  • पिछले साल राजकोषीय घाटा 2022-23 के बजट अनुमान का 45.6 फीसदी था।

राज एक्सप्रेस। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा आज गुरूवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के अंत में सरकार का राजकोषीय घाटा पूरे साल के बजट अनुमान के 45 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। सीजीए द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार अप्रैल और अक्टूबर की अवधि में राजकोषीय घाटा 8.03 लाख करोड़ रुपये रहा है।

क्या होता है राजकोषीय घाटा? सरकार के व्यय और राजस्व के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा करते हैं। बता दें कि पिछले साल इसी अवधि में सरकार का राजकोषीय घाटा 2022-23 के बजट अनुमान का 45.6 फीसदी था। 2023-24 के लिए केंद्र सरकार ने राजकोषीय घाटा 17.86 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी का 5.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT