Market cap of five out of ten companies increased
Market cap of five out of ten companies increased  Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 में 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.99 लाख करोड़ बढ़े, रिलायंस को सबसे ज्यादा लाभ

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सेंसेक्स व निफ्टी ने पिछले सप्ताह बनाया सर्वकालिक हाई का नया रिकार्ड

  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में देखने को मिली एक फीसदी से अधिक बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस । बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने पिछले सप्ताह सर्वकालिक हाई का नया रिकार्ड बना डाला। सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर शुक्रवार 12 जनवरी को अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 76,098.67 करोड़ रुपये का झटका लगा।

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,99,111.06 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इस सप्ताह सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 542.3 अंक या 0.75 प्रतिशत उछल गया। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक उछल कर पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 12 जनवरी को अपने नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे।

गुजरे सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 90,220.4 करोड़ रुपये बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 52,672.04 करोड़ रुपये बढ़कर 14,20,333.97 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 32,913.04 करोड़ रुपये बढ़कर 6,69,135.15 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 16,452.93 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,299.02 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,852.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,04,210.07 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके विपरीत पिछले सप्ताह, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,609.73 करोड़ रुपये घटकर 12,44,825.83 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 17,633.68 करोड़ रुपये घटकर 5,98,029.72 करोड़ रुपये, एलआईसी का 9,519.13 करोड़ रुपये घटकर 5,24,563.68 करोड़ रुपये, आईटीसी का 9,107.19 करोड़ रुपये घटकर 5,82,111.90 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 7,228.94 करोड़ रुपये घटकर 5,65,597.28 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले सप्ताह की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपना पहला स्थान कायम रखने में सफल रही है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एलआईसी का स्थान है। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी एक बार फिर से देश के नंबर एक कारोबारी बन गए हैं। जबकि, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी दूसरे स्थान पर पिछड़ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT