Lorence Summers
Lorence Summers Social Media
व्यापार

अमेरिका में फिर बढ़ा मंदी का खतरा, अर्थव्यवस्था के कई अहम संकेतक इस ओर कर रहे इशारा : लारेंस समर्स

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के पूर्व वित्तमंत्री लारेंस समर्स ने अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के कई अहम संकेतक इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व अपना इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के आखिरी चरण में पहुंच गया है। अमेरिका में पिछले साल मार्च से इंटरेस्ट रेट्स लगातार बढ़ रहे हैं। इसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। आर्थिक विकास दर सुस्त पड़ गई है, जिससे मंदी का खतरा मंडराने लगा है। पूर्व अमेरिकी वित्तमंत्री लारेंस समर्स ने कहा कि स्थितियां अब भी जटिल बनी हुई हैं और दुर्भाग्य से यह संकट टालने के लिए किए जाने वाला प्रयास बहुत कारगर नहीं साबित हुए हैं।

अपने इंटरनल मॉडल्स की समीक्षा करे फेडरल रिजर्व

लारेंस समर्स ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अपने इनटर्नल मॉडल्स की समीक्षा करने की जरूरत है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को लेकर सही-सही अनुमान लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहा था। मुद्रास्फीति 2021 बढ़ना शुरू हो गई थी। लेकिन फेडरल बैंकिंग प्रबंधन, सिस्टम में बढ़ रहे जोखिम को समय से नहीं समझ पाया। इसकी वजह से संकट से मुकाबले की तैयारी समय से नहीं की जा सकी और संकट ने अपने गंभीरतम रूप में सामने आकर बड़ा संकट पैदा कर दिया। इस संकट ने न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया, बल्कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं पर कम ज्यादा मात्रा में असर डाला।

अंतिम समय में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला करेगा फेड

अमेरिका के पूर्व वित्तमंत्री लारेंसि समर्स ने कहा कि यह पूरी तरह साफ हो गया है कि हम इंटरेस्ट रेट वृद्धि की आखिरी साइकिल में हैं। फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा या नहीं, इसका फैसला वह अंतिम दौर में लेगा। फेडरल रिजर्व अमेरिका का केंद्रीय बैंक है। उसकी अगली मॉनेटरी पॉलिसी 3 मई को आने वाली है। लारेंस समर्स ने कहा कि मार्च में आई जॉब्स रिपोर्ट से इकोनॉमी में मजबूती का संकेत मिलता है। लेकिन, क्रेडिट पर आगे दबाव को देखते हुए इसका ज्यादा महत्व नहीं रह गया है। हालिया डेटा से अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 3.5 फीसदी पर आ जाने की जानकारी मिली है।

आर्थिक आंकड़े दे रहे इकोनॉमी में कमजोरी के संकेत

मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के पर्चेंजिंग मैनेजर सर्वे इकोनॉमिक एक्टिविटी में कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। आईएसएम का फैक्ट्री डेट 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है। पूर्व अमेरिकी वित्तमंत्री लारेंस समर्स ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि क्रेडिट में थोड़ी कमी आई है। इस समय आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ती दिख रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि फेडरल रिजर्व के लिहाज से आने वाला समय बहुत मुश्किल रहने वाला है। उन्होंने कहा दो तरफा रिस्क से ऐसा लगता है कि इकोनॉमी ओवरहीट हो रही है।

फेडरल रिजर्व को खुद से पूछने होंगे कुछ सवाल

पूर्व अमेरिकी वित्तमंत्री लारेंस समर्स ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अपने इनटर्नल मॉडल्स की समीक्षा करने की जरूरत है। गौर करने की बात यह है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को लेकर सही अनुमान लगाने में नाकाम रहा है। दरअसल, मुद्रास्फीति 2021 से बढ़नी शुरू हो गई थी। फेडरल रिजर्व अपने बैंकिंग सिस्टम में बढ़ रहे रिस्क को भी नहीं समझ पाया। जिसकी वजह से सिलिकॉन वैली बैंक को डूबने से नहीं बचाया जा सका। अगर समय पर नकारात्मक संकेतकों की पहचान कर ली गई होती तो इतने बड़े संकट को टाला जा सकता था। लारेंस समर्स ने कहा कि फेडरल रिजर्व को आत्मावलोकन करने की जरूरत है। उसे खुद से कुछ सवाल पूछने होंगे। गौर करने की बात है कि पिछले ढाई साल में फेडरल रिजर्व का कामकाज अच्छा नहीं रहा है। यह किसी अन्य रूपों में परेशानी पैदा करे, इसके पहले ही इसकी समीक्षा करनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT