आज से होने जा रहे यह पांच महत्वपूर्ण बदलाव
आज से होने जा रहे यह पांच महत्वपूर्ण बदलाव Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर क्रेडिट कार्ड यूजर तक, आज से होने जा रहे यह पांच महत्वपूर्ण बदलाव

Vishwabandhu Pandey

हाइलाइट्स :

  • आईटीआर भरने पर अब लगेगा जुर्माना।

  • गैस सिलेंडर के दाम घटे।

  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम कर रहा है।

  • विज्ञापन और प्रमोशन पर QR कोड लगाना जरूरी होगा।

  • जीएसटी से जुड़े एक महत्वपूर्ण नियम में हुआ बदलाव।

राज एक्सप्रेस। आज अगस्त महीने का पहला दिन है और इस दिन से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। यह बदलाव सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़े हैं। चाहे वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से जुड़ा नियम हो या फिर गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर आए बदलाव हो। तो चलिए जानते हैं कि एक अगस्त से देश में क्या पांच महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं।

आईटीआर पर जुर्माना

एसेसमेंट ईयर 2022-23 खत्म हो चुका है और इसी के साथ बिना किसी जुर्माने के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय भी खत्म हो चुका है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो इस स्थिति में आपको 5000 रूपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है। जुर्माने की राशि इनकम के हिसाब से अलग-अलग होगी।

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। हालांकि दाम में कमी सिर्फ कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के लिए की गई है, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कर्मशियल रसोई गैस सिलेंडर में आज से 100 रूपए की कमी की जाएगी।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर को निराशा

अगर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एक निराशाजनक खबर है। आज से बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम कर रहा है। नए नियमों के तहत यूजर को 1.5 फीसदी कैशबैक ही मिलेगा। हालांकि यह बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी होगा।

QR कोड

महाराष्ट्र रियल स्टेट रेगुलेटर के आदेश के अनुसार आज से सभी डेवलपर्स के लिए अपने विज्ञापन और प्रमोशन पर QR कोड लगाना जरूरी होगा। ऐसा करने से घर खरीदने वालों इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। अगर कोई डेवलपर्स ऐसा नहीं करता है तो उस पर 5000 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

जीएसटी के नियमों में बदलाव

आज से जीएसटी से जुड़े एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव होने जा रहे हैं। दरअसल आज से 5 करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों को अनिवार्य रूप से ई-चालान का विकल्प चुनना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT