Time Magazine
Time Magazine Raj Express
व्यापार

सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की टाइम की वैश्विक सूची में जगह पाने वाली इंफोसिस एकमात्र भारतीय कंपनी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट

  • टाइम मैगजीन की टाप 100 कंपनियों में जगह बनाने वाली कंपनियों में इन्फोसिस एकमात्र भारतीय कंपनी

  • बेंगलुरू स्थित ग्लोबल कंसल्टिंग एंड आईटी सर्विसेज कंपनी को 750 कंपनियों में से 64वां स्थान मिला

राज एक्सप्रेस। टाइम मैगजीन की 2023 की विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में शीर्ष 100 कंपनियों में स्थान बनाने वाली कंपनियों में इन्फोसिस एकमात्र भारतीय कंपनी है। बेंगलुरु स्थित वैश्विक परामर्श और आईटी सेवा कंपनी 88.38 स्कोर के साथ दुनिया की 750 कंपनियों में 64वें स्थान पर है। 1981 में स्थापित, इंफोसिस एक न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध वैश्विक परामर्श और आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसमें 3,36,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। 40 सालों से अधिक की यात्रा में, कंपनी का दावा है कि उसने कुछ बड़े बदलावों को उत्प्रेरित किया है। उसके प्रयासों के कारण ही भारत सॉफ्टवेयर सेवा से जुड़ी प्रतिभाओं के वैश्विक गंतव्य के रूप में उभरा है।

पेशेवर सेवा देने वाली शीर्ष 3 वैश्विक कंपनियों में शामिल है इन्फोसिस

कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखी पोस्ट में कहा, हम शीर्ष 3 वैश्विक पेशेवर सेवा फर्म में से एक हैं और शीर्ष 100 वैश्विक रैंकिंग में भारत से एकमात्र ब्रांड हैं। इस बीच, टाइम और स्टेटिस्टा द्वारा तैयार की गई सूची में शीर्ष 4 स्थानों पर सभी बड़ी तकनीकी कंपनियां काबिज हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं। ये कंपनियां हैं माइक्रोसाफ्ट, एप्पल, अल्फाबेट और मेटा प्लेटफ़ॉर्म (पूर्व में फेसबुक)। टाइम की सूची में एक्सेंचर, फाइजर, अमेरिकन एक्सप्रेस, इलेक्ट्रीसाइट डी फ्रांस, बीएमडब्ल्यू ग्रुप, डेल टेक्नोलॉजीज, एलवीएमएच मोएट हेनेसी - लुई वुइटन, डेल्टा एयर लाइन्स, एनेल, स्टारबक्स कॉर्प, वोक्सवैगन ग्रुप, जनरल मोटर्स, एलेवेंस हेल्थ, बॉश, फोर्ड, जॉनसन एंड जॉनसन शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल हैं।

इन बिंदुओं पर की गई शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों की पहचान

टाइम ने दुनिया में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों की पहचान करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओें पर ध्यान दिया-कर्मचारी संतुष्टि, राजस्व वृद्धि, स्थिरता या पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन (ईएसजी)। टाइम ने संदर्भ के रूप में माइक्रोसॉफ्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी ने अपने सबसे हालिया वित्तीय वर्ष में 72 बिलियन डॉलर कमाए हैं, जो 2020 के बाद से 63 प्रतिशत की वृद्धि है। जबकि कपनी के कुल उत्सर्जन में 0.5 प्रतिशत की कमी आई है। डबलिन स्थित एक्सेंचर की, सूची में मौजद किसी भी कंपनी की तुलना में उच्चतम ईएसजी रैंकिंग थी। कंपनी 2025 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, और 2019 के बाद से अपने उत्सर्जन में काफी कमी आई है। इंफोसिस शीर्ष 100 कंपनियों में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। इंफोसिस सूची में शीर्ष 3 पेशेवर सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है। पेशेवर सेवा प्रदाता कंपनियों में एक्सेंचर (रैंक 4) और डेलॉइट (रैंक 36) भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT