Jolly Grant Airport Dehradun
Jolly Grant Airport Dehradun Raj Express
व्यापार

गर्मियों में उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों को देहरादून से मिलेंगी 23 उड़ानें, जारी की गई नई समय सारिणी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन ने उड़ानों की नई समय सारिणी जारी कर दी

  • नई समय सारिणी में इसमें शीतकाल की तुलना में 7 उड़ानें बढ़ाई गई हैं

  • देहरादून एयरपोर्ट से इस समय प्रतिदिन 18 उड़ानें संचालित की जाती हैं

राज एक्सप्रेस । गर्मी के दिनों में देहरादून एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए 25 हवाई उड़ानें संचालित की जाएंगी। देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन ने नई समय सारिणी जारी कर दी हैं। देहरादून हवाईअड्डा प्रबंधन ने बताया कि इसमें शीतकाल की तुलना में 7 उड़ानें बढ़ाई गई हैं। ग्रीष्मकालीन समय सारिणी 31 मार्च से प्रभावी हो जाएगी। देहरादून हवाई अड्डे से इस समय प्रतिदिन 18 उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

देहरादून से अयोध्या जाने वाले वाले यात्रियों को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। नई समय सारिणी में दून-अयोध्या के लिए कोई स्लाट निर्धारित नहीं किया गया है। देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया एयरपोर्ट से दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद ,जयपुर , हैदराबाद, अमृतसर, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हिसार के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

राज्य के भीतर भी कई उड़ानें संचालित की जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रीष्मकालीन समय सारिणी में सात उड़ानें बढ़ाई जा रही हैं। ताकि, यहां से बाहर जाने वाले और बाहर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकाल में इंडिगो एयरलाइंस की प्रतिदिन 18 उड़ानें संचालित की जाएंगी।

इसके अलावा एलाइंस एयरलाइंस की चार उड़ानें, फ्लाइबिग एयरलाइंस की एक और विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी में पिथौरागढ़ के लिए देहरादून एयरपोर्ट से प्रतिदिन फ्लाइट संचालित की जाएगी। जबकि, पंतनगर के लिए सप्ताह में 4 दिन उड़़ानें संचालित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए 31 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन उड़ान संचालित की जा रही है, लेकिन, नए शेड्यूल में अयोध्या की उड़ान को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है। इसे देखते हुए अयोध्या के लिए फ्लाइट संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT