Toyota discontinues TRD Limited Edition of Fortuner SUV in India
Toyota discontinues TRD Limited Edition of Fortuner SUV in India Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Toyota ने Fortuner SUV के TRD लिमिटेड एडिशन को भारत में किया डिस्कंटीन्यू

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। विदेशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। शायद यही कारण दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Toyota India ने भारत में अपनी काफी पॉपुलर SUV Fortuner के TRD के लिमिटेड एडिशन को भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया है। यानी अब भारत में कंपनी अपनी इस SUV की बिक्री नहीं करेगी।

Fortuner SUV को किया डिस्कंटीन्यू :

दरअसल, वहां निर्माता कंपनी Toyota India नेा अपनी काफी चहेती और पॉपुलर Fortuner SUV के TRD लिमिटेड एडिशन को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला ले लिया है। कंपनी ने अपना यह मॉडल भारत में बंद करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि कंपनी जल्द ही भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी इस अपनी नई SUV की लांचिंग की तैयारियों में जुटी हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने इस नई SUV की लांचिंग से पहले ही कुछ डीलरशिप्स पर इसके लिए अनऑफीशियल बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दी हैं।

लांचिंग कीमत और बदलाव :

बता दें, कंपनी ने भारत में अपने इस SUV के TRD मॉडल को 34.98 लाख और 36.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया था। Fortuner TRD के स्टैण्डर्ड मॉडल की कीमत अन्य मॉडल से 2.30 लाख रुपये ज्यादा थी। बता दें, Fortuner TRD एडिशन में कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव करने के बाद उसे लांच किया था। इन बदलावों के तहत स्पोर्टी फ्रंट मेन ग्रिल, रीडिजाइन्ड बंपर, और TRD की बैजिंग में बदलाव किए गए थे। इसके साथ ही इन बदलावों में TRD मॉडल में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक्ड-आउट रूफ भी शामिल है जो इस एसयूवी के इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देती है।

Fortuner SUV के फीचर्स :

  • इस लिमिटेड-स्पेक मॉडल में ऑल ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम, एक्जीक्यूटिव फीचर्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स के साथ एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

  • Toyota की SUV में टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, पिछली सीट के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, एयर आयनाइजर और वेलकम डोर जैसे फीचर्स दिए गए है।

  • Toyota Fortuner TRD में कंपनी ने 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया था जो 174 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियबॉक्स 4x2 और 4x4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ दिया गया है।

  • बता दें, Fortuner TRD भारत के लोगों में एक पॉपुलर एडिशन है। इस SUV के अपडेटेड लुक और स्पोर्टी डिजाइन की वजह से ही इसे काफी पसंद किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT