Hero Electric व दिल्ली सरकार के समझौते से होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
Hero Electric व दिल्ली सरकार के समझौते से होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम Social Media
व्यापार

हीरो इलेक्ट्रिक और दिल्ली सरकार के बीच हुए समझौते से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए कोई न कोई पहल करती आ रही है। इतना ही नहीं केंद्र और दिल्ली सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब बढ़ावा दे रही हैं। जिससे देश में ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हो। वहीं, अब इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता 'हीरो इलेक्ट्रिक' (Hero Electric) ने भी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर एक योजना बनाई है।

EV मिस्त्रियों के लिए होगा प्रशिक्षण कार्यकम :

दरअसल, पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी शिकायतें सामने आ रही थी। इन शिकायतों को दूर करने का एक ही उपाय है और वह उपाय यह है कि, EV मिस्त्रियों को व्यापक प्रशिक्षण (Training Program) दिया जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता 'हीरो इलेक्ट्रिक' (Hero Electric) और दिल्ली सरकार के बीच एक समझौता किया गया है। इस समझौते से EV मिस्त्रियों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। बता दें, अन्य राज्यों की सरकारों की तुलना में दिल्ली की केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी अधिक बढ़ावा देने में लगी है। क्योंकि, दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदुषण फैलता है।

समझौते का मुख्य उद्देश्य :

बताते चलें, दिल्ली सरकार और Hero Electric के बीच हुए इस समझौते का मुख्य उद्देश्य राज्य में योग्य EV मिस्त्रियों की संख्या को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण के तहत उन्हें EV की सभी समस्याों का निवारण करने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना के तहत बुनियादी और उन्नत EV तकनीक में प्रशिक्षित इन छात्रों को हीरो इलेक्ट्रिक अपनी कंपनी से इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप करने का मौका देगी। इस मामले में दिल्ली संवाद और विकास आयोग (DDC) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा, "EV मैकेनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत में EV कार्यबल का सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र बनने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाले लघु और दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों की श्रृंखला में पहला कदम है।"

दो प्रमुख चुनौतियों का समाधान :

DSEU (Delhi Skill and Entrepreneurship University) द्वारा ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, दिल्ली सरकार और Hero Electric के बीच हुए इस समझौते के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली सरकार के लिए दो प्रमुख चुनौतियों का समाधान कर सकेगा। इनमें से पहला समाधान यह होगा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को भारत की EV राजधानी बनाने का प्रण पूरा हो सकेगा और दूसरा राज्य में एक कुशल और प्रशिक्षित EV कार्यबल तैयार हो सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT