पहले ही दिन RBI की डिजिटल करेंसी से 275 करोड़ के ट्रांजेक्शन
पहले ही दिन RBI की डिजिटल करेंसी से 275 करोड़ के ट्रांजेक्शन Social Media
व्यापार

पहले ही दिन RBI की डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से 275 करोड़ के ट्रांजेक्शन, जानिए कैसे करती है काम?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आरबीआई ने बुधवार के दिन डिजिटल करेंसी सीबीडीसी की शुरुआत कर दी है। केन्द्रीय बैंक के द्वारा डिजिटल रुपी का पहला पायलट प्रोजेक्ट जारी किया गया है। इसके जारी होने के पहले ही दिन कई बैंकों के द्वारा इस वर्चुअल मनी का इस्तेमाल कर ट्रांजेक्शन किए गए। बैंकों ने डिजिटल रूपी के साथ सरकारी बॉन्ड से संबंधित करीब 50 ट्रांजैक्शन किए, जिनकी कुल कीमत 275 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस प्रक्रिया में देश के 9 बैंक हिस्सा ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं डिजिटल रूपी के इस्तेमाल के बारे में।

कौनसे बैंक ले रहे है हिस्सा?

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी की गई वर्चुअल मनी से जुड़ी प्रक्रिया के लिए एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी का चयन किया गया है। इन बैंकों ने करीब 4 से 5 डील वर्चुअल करेंसी के माध्यम से की है।

कैसे काम करती है डिजिटल करेंसी?

इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले हर बैंक के लिए एक डिजिटल करेंसी अकाउंट बनाया गया है, जिसे सीबीडीसी अकाउंट कहा जाता है। पहले बैंक अपने अकाउंट से इस अकाउंट में पैसे भेजते हैं। जिसके बाद किसी और बैंक के बांड्स खरीदे जाने पर सीबीडीसी बैंक अकाउंट सक्रीय होंगे, और डेबिट और क्रेडिट भी उसी अकाउंट से होगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो आरबीआई जल्द ही अन्य ट्रांजेक्शंस में भी सीबीडीसी के इस्तेमाल का दायरा बढ़ा सकता है।

गौरतलब है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा साल 2022-23 के बजट में भी यह घोषणा की गई थी कि वे रिज़र्व बैंक जल्द ही एक डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT