अन्य कंपनियों की राह चल Truecaller भी IPO लाने की तैयारी में जुटा
अन्य कंपनियों की राह चल Truecaller भी IPO लाने की तैयारी में जुटा Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अन्य कंपनियों की राह चल Truecaller भी IPO लाने की तैयारी में जुटा

Author : Kavita Singh Rathore

Truecaller IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब कॉ़लर आइडेंटिफिकेशन सर्विस प्रदान करने वाली बहुचर्चित कंपनी Truecaller भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटा है।

Truecaller लाएगा अपना IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में IPO की झड़ी सी लग गई है। एक-एक करके लगातार कई कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब कॉ़लर आइडेंटिफिकेशन सर्विस प्रदान करने वाली जानी-मानी कंपनी Truecaller ने भी IPO मार्केट में उतारने का विचार किया है। कंपनी की योजना कुल 11.6 करोड़ डॉलर प्राप्त करने की है। जिसके लिए कंपनी की लिस्टिंग स्वीडन में स्टॉकहोम एक्सचेंज पर होगी। इस IPO के तहत कंपनी नए शेयर्स तो जारी करेगी ही साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स के द्वारा ऑफर फॉर सेल शामिल करेगी। जानकारी के अनुसार, ये शेयरहोल्डर्स अपने क्लास B शेयर्स बेचना चाहते हैं।

Truecaller के IPO की लिस्टिंग :

खबरों की मानें तो, Truecaller के IPO की लिस्टिंग के बाद कंपनी के फाउंडर्स नामी जारिंगहैम और एलन मेमेदी के पास कंपनी के वोटिंग राइट्स का बड़ा हिस्सा होगा। इसका कारण इनके पास कंपनी के हाई वोट क्लास A शेयर्स हैं। गौरतलब है कि, Truecaller के लिए भारत सबसे एक बहुत बड़ा मार्केट है। साथ ही कंपनी भारत में अपने लगभग 20.5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स होने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि, Truecaller भारत में WhatsApp और Facebook के बाद तीसरा सबसे बड़ा कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है। बता दें, भारत में Truecaller साल 2009 में लांच हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT