ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बैन किये जाने के बाद लांच किया खुद का प्लेटफार्म
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बैन किये जाने के बाद लांच किया खुद का प्लेटफार्म  Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बैन किये जाने के बाद लांच किया खुद का प्लेटफार्म

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल अमेरिका में इलेक्शन के बाद 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल इमारत पर हुए हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट करने के चलते Twitter, Facebook के साथ ही अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बैन कर दिया गया था। तब ही इसी का बदला लेने के मकसद से ट्रंप ने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच करने का ऐलान किया था। वहीं, अब ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म को लांच कर दिया है।

ट्रंप ने दिखाया अन्य प्लेटफॉर्म को ठेंगा :

दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US इलेक्शन के बाद कई विवादित पोस्ट और इल्जाम भरे पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए थे। जिसके चलते इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया था। वहीं, अब उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म को ठेंगा दिखाते हुए अपना खुदका नया प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है। इसे ट्रंप ने 'फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्र्ंप' ('From the Desk of Donald J. Trump' ) नाम से लांच किया है। बता दें, ट्रंप ने इसकी लांचिंग का ऐलान करते हुए कहा था कि, 'वह इस प्लेटफ्रॉम को अगले तीन महीनों में लांच कर देगी। साथ ही ये प्लेटफॉर्म बड़ा होने के साथ ही लाखों लोगों को आकर्षित करने वाला भी होगा।'

आज से की प्लेटफॉर्म की शुरुआत :

बताते चलें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज ही अपने इस नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए की है। यह एक नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है। जो कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ना होकर एक बेसिक वेबसाइट/ ब्लॉग जैसा प्लेटफॉर्म है। बता दें, बीते कुछ समय पहले फॉर्मर प्रेसिडेंट की टीम द्वारा जानकारी दी गई थी कि, 'वो एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और जिसे फेसबुक और ट्विटर से मुकाबला में उतारा जाएगा। यहां ट्रंप अपने फॉलोअर्स से बिना किसी मॉडरेशन बात कर सकेंगे।'

लाइव हो चुका नया प्लेटफॉर्म :

ट्रंप का यह नया प्लेटफॉर्म अब लाइव हो चुका है। यदि कोई यूजर्स चाहे तो इसे देख सकता है। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर मौजूदा पोस्ट को लाइक भी किया जा सकता हैं। इस पर मौजूद पोस्ट को Twitter और Facebook अकाउंट्स पर भी शेयर किया जा सकता हैं। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने ये नया प्लेटफॉर्म Facebook के ओवरसाइट बोर्ड का फैसला आने के एक दिन पहले ही पेश किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT