Trump signed order to lower drug prices
Trump signed order to lower drug prices Social Media
व्यापार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दवाइयों की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका। अब अमेरिका में दवाइयां कुछ सस्ती कीमतों में उपलब्ध होंगी, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दवाइयों की कीमतें कम करने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बताते चलें, शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने दवाओं की कीमतों को कम करने के आदेश के साथ ही अन्य 3 और आदेश जारी किए हैं।

ट्रंप ने किए चार आदेश जारी :

दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार आदेश जारी करने के लिए इन पर हस्ताक्षर किया। ट्रंप द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, अमेरिका में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों की कीमतें कम वसूली जाएंगी। ट्रंप का कहना है कि, अब से अमेरिकियों को दवा खरीदने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

क्यों लिया यह फैसला :

खबरों की मानें तो, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह का कदम अपनी अमेरिका में छवि सुधारने के लिए उठाया है। क्योंकि, अमेरिका में जिस प्रकार तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है और मामलों के लगातार बढ़ने के चलते अमेरिका में ट्रंप की काफी आलोचना हो रही है। इस आलोचना का सीधा असर उसकी अमेरिका में बनी छवि पर पड़ रहा है। अमेरिका में इस तरह की बातें सुनने में आ रही है कि, ट्रंप कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से बने हालातों पर ठीक तरह से काबू नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इन आलोचनाओं से से बचने के लिए ट्रंप ने इस कदम को चुना है।

राष्ट्रपति ट्रंप के 4 आदेश :

इन आदेशों करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि, उनके द्वारा जारी किए गए चारों आदेश दवाओं की कीमतें कम करने को लेकर है। इनमें पहला आदेश कनाडा जैसे देशों से सस्ती दवाओं के कानूनी आयात के लिए अनुमति प्रदान करने को लेकर है, दूसरे आदेश द्वारा दवा कंपनियों की तरफ से छूट देने को लेकर है जो, बिचौलियों से होते हुए रोगियों तक पहुंचेगी। इन दिनों आदेशों के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप के तीसरे आदेश में इंसुलिन की लागत को कम करने के की बात कही गई है। वहीं ट्रंप के चौथे आदेश में कहा गया है कि, यदि अमेरिका की दवाइयां निर्मित करने वाली कंपनियों से चल रही बातचीत सफल होती है तो, मेडिकेयर को उसी कीमत पर दवाएं खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी जिस पर अन्य देश बेचते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना :

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि, हमारे द्वारा शीर्ष दवा कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करने को लेकर अनुरोध किया है। जिससे हम दवा की कीमतें कम करने को लेकर उनके साथ चर्चा कर सकें। खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने जल्द दी व्हाइट हाउस द्वारा एक हेल्थकेयर बिल का प्रस्ताव जारी करने की बात भी कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT