कंपनी का दोपहिया वाहनों के लिए  फैसला
कंपनी का दोपहिया वाहनों के लिए फैसला  Social Media
व्यापार

कंपनी के दोपहिया वाहनों को लेकर लिए फैसले से TVS लवर हो सकते हैं उदास

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले साल कोरोना के चलते काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां कोई न कोई खास उपाय करने में जुटी हुई है। इसी राह में किसी कंपनी ने नई गाड़ी लांच की है तो किसी ने पुरानी गाड़ी को अपडेट करके लांच किया है, लेकिन भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने अलग ही फैसला किया है। यदि आप TVS लवर हैं तो, कंपनी का यह फैसला आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

TVS Motor का बड़ा फैसला :

दरअसल, भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने इस फैसले के तहत अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। जी हां, TVS Motor ने अपने सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने यह फैसला अन्य कंपनियों को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकि इससे पहले बीते 1 अप्रैल से चालू हुए नए वित्तीय वर्ष में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। बता दें, इन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, यामाहा और होंडा मोटरसाइकिल जैसे वाहन निर्माता कंपनियां शामिल है। इन सभी के वाहनों की कीमत 1 अप्रैल से बढ़ा दी गई है।

क्यों बढ़ी यह कीमतें :

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने वाहनों की कीमतों में इस दर्ज की बढ़ोतरी के पीछे का कारण वाहन उत्पादन की बढ़ती लागत को बताया था। यदि आप अब TVS Motor न नया स्कूटर या बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहाँ जान लें सभी की कीमतें।

TVS Motor के स्कूटर :

बताते चलें, TVS Motor के मार्केट में कुल चार स्कूटर हैं। इन सभी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

  • TVS Jupiter (टीवीएस ज्यूपिटर)

  • TVS Scooty Pep Plus (टीवीएस स्कूटी पेप प्लस)

  • TVS Scooty Zest 110 (टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110)

  • TVS NTorq 125 (टीवीएस एनटॉर्क 125)

नोट : TVS ने अपने इन स्कूटर्स की कीमतें 840 रुपये से अधिकतम 2,535 रुपये तक बढ़ाई है।

VS Motor की बाइक :

बताते चलें, TVS Motor की मार्केट में मुख्य दो बाइक हैं। इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

  • TVS Radeon बाइक 1,280 रुपये तक महंगी हुई, कीमत बढ़ने के बाद बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 61,242 रुपये हो गई है जो कि पहले 59,962 रुपये थी।

  • TVS Radeon बाइक के स्पेशल एडिशन की कीमत भी कंपनी ने बढ़ा दी है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,567 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 68,567 रुपये हो गई है।

TVS Motor की पुरानी और बढ़ी हुई कीमतों के साथ देखें वाहनों की लिस्ट देखने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT