TVS Motor की बढ़ी हुई कीमतों के साथ वाहनों की लिस्ट
TVS Motor की बढ़ी हुई कीमतों के साथ वाहनों की लिस्ट Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

TVS Motor की पुरानी और बढ़ी हुई कीमतों के साथ देखें वाहनों की लिस्ट

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने एक बड़े फैसले के तहत अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जिन वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, उनमें TVS Motor के स्कूटर और बाइक्स दोनों ही शामिल हैं। चलिए एक नजर डालें, उन वाहनों की लिस्ट पर।

TVS Motor के वाहनों में शामिल हैं ये :

बता दें, TVS Motor ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करके अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह फैसला अन्य कंपनियों के चलते ही लिया है। कंपनी की बढ़ी हुई और पुरानी कीमतों की लिस्ट निम्नलिखत है। साथ ही इस लिस्ट में वाहनों में कितनी बढ़त दर्ज की गई है वो भी दिया गया है।

TVS Motor की गाड़ियों की नई और पुरानी कीमतें :

  • TVS Scooty Pep Plus Glossy की कीमत में 1,635 रूपये की बढ़ोतरी होकर 56,009 रूपये की हो गई, जो कि पहले 54,374 की थी।

  • TVS Scooty Pep Plus Matte Edition की कीमत में 2,535 रूपये की बढ़ोतरी होकर 58,759 रूपये की हो गई, जो कि पहले 56,224 की थी।

  • TVS Scooty Zest Gloss की कीमत में की कीमत में 1,635 रूपये की बढ़ोतरी होकर 62,980 रूपये की हो गई, जो कि पहले 61,345 की थी।

  • TVS Scooty Zest Matte Series की कीमत में की कीमत में 1,635 रूपये की बढ़ोतरी होकर 64,980 रूपये की हो गई, जो कि पहले 63,345 की थी।

  • Jupiter SMW की कीमत में की कीमत में 940 रूपये की बढ़ोतरी होकर 64,437 रूपये की हो गई, जो कि पहले 63,497 की थी।

  • Jupiter की कीमत में की कीमत में 1,165 रूपये की बढ़ोतरी होकर 66,662 रूपये की हो गई, जो कि पहले 65,497 की थी।

  • Jupiter ZX की कीमत में की कीमत में 1,390 रूपये की बढ़ोतरी होकर 69,637 रूपये की हो गई, जो कि पहले 68,247 की थी।

  • Jupiter ZX Disc की कीमत में की कीमत में 1,390 रूपये की बढ़ोतरी होकर 73,737 रूपये की हो गई, जो कि पहले 72,347 की थी।

  • Jupiter Classic की कीमत में की कीमत में 1,235 रूपये की बढ़ोतरी होकर 73,707 रूपये की हो गई, जो कि पहले 72,472 की थी।

  • NTorq Drum की कीमत में की कीमत में 540 रूपये की बढ़ोतरी होकर 71,905 रूपये की हो गई, जो कि पहले 70,555 की थी।

  • NTorq Disc की कीमत में की कीमत में 840 रूपये की बढ़ोतरी होकर 75,395 रूपये की हो गई, जो कि पहले 74,555 की थी।

  • NTorq Race Edition की कीमत में की कीमत में1,340 रूपये की बढ़ोतरी होकर 78,375 रूपये की हो गई, जो कि पहले 77,035 की थी।

  • NTorq Super Squad Edition की कीमत में की कीमत में 1,540 रूपये की बढ़ोतरी होकर 81,075 रूपये की हो गई, जो कि पहले 79,535 की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT