Twitter CEO Jeff Dorsey Donation
Twitter CEO Jeff Dorsey Donation Social Media
व्यापार

Twitter के CEO बने कोरोना जंग में सर्वाधिक दान करने वाले व्यक्ति

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस को किसी जंग से कम नहीं माना जा रहा है। इस जंग में लाखों की संख्या में लोग पीड़ित हो चुके हैं तो वहीं, हजारों की संख्या में लोगों की जान भी जा चुकी हैं। इन हालातों में असंख्य लोगों को कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दुनियाभर से कई लोग कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उनमें कई बड़ी हस्तियां और और बिजनेसमैन भी शामिल हैं।

मदद के लिए आगे आए ट्विटर CEO :

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए लोगों में अब एक नया नाम दुनिया भर में जानी मानी माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) के CEO जैक डोर्सी (Jeff dorsey) का भी जुड़ गया है। डोर्सी ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए मदद करने के लिए अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा देकर अपना योगदान दिया है। टि्वटर के CEO डोर्सी ने अपनी संपत्ति का लगभग 28% हिस्सा कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए दान करने का ऐलान किया है।

डोर्सी द्वारा दिया गया दान :

डोर्सी द्वारा किए गए ऐलान के तहत उन्होंने चैरिटी 'स्मार्ट स्मॉल फाउंडेशन' को अपनी संपत्ति का 28% हिस्सा दान कर दिया है। उन्होंने 'पेमेंट प्रोसेसर फर्म स्क्वॉयर इंक' में 7,586 करोड़ रूपये का दान दिया। डोर्सी द्वारा दिया गया इतना दान फोर्ब्स के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा कोरोना महामारी के लिए दिया गया सर्वाधिक दान है। डोर्सी ने अपने द्वारा की जाने वाली मदद के बारे में जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि,

मैं वैश्विक COVID-19 राहत के लिए अपनी स्क्वायर इक्विटी (मेरी संपत्ति का ~ 28%) के $ 1B को #startsmall LLC में स्थानांतरित कर रहा हूं। इस महामारी को समाप्त करने के बाद, हम लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा और यूबीआई पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह पारदर्शी रूप से संचालित होगा
जैक डोर्सी, Twitter के CEO

अन्य IT कंपनियों के फाउंडर्स द्वारा दिया गया दान :

  • Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने - 227 करोड़ रुपए (इलाज के लिए)

  • Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस - 100 मिलियन डॉलर

  • Apple के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने द्वारा इटली को मेडिकल सप्लाई दान करने की घोषणा

इनके अलावा अन्य लोगों द्वारा दिए गए दान से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT