mark jukarberg and Alon Musk
mark jukarberg and Alon Musk Raj Express
व्यापार

टि्वटर ने मेटा को दी लीगल एक्शन की धमकी, एलन मस्क ने कहा कॉम्पिटिशन ठीक है, पर चीटिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । मेटा की हाल ही में अस्तित्व में आई माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स की लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही ट्विटर ने उसे ​​​​​कानूनी नोटिस थमा दिया है। इस कानूनी नोटिस में ट्विटर ने मेटा पर उसके पूर्व कर्मचारियों को नौकरी में लेकर उनके बिजनेस सीक्रेट्स और अन्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लीगल नोटिस भेजा है। ​​​​​इसमें ट्विटर ने दावा किया कि उसके पूर्व कर्मचारियों के पास कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का एक्सेस था। इसी का फायदा उठाकर मेटा ने स्टेट एंड फेडरल लॉ दोनों का उल्लंघन करते हुए ट्विटर का 'कॉपीकैट' ऐप बना डाला है।

100 देशों में बुधवार को लांच की गई थ्रेड्स

उल्लेखनीय है कि मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली मेटा की माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स को बुधवार रात करीब 11.30 बजे 100 देशों में लॉन्च किया गया। ट्विटर में स्वामित्व परिवर्तन के बाद से चल रहे विवादों के बीच थ्रेड्स को अपनी शुरूआत से ही अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। यह देखकर कोई भी कंपनी निश्चिंत हो सकती है कि पहले ही दिन से इस ब्रांड को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती 16 घंटों में थ्रेड्स से 3 करोड़ से अधिक यूजर जुड़ गए थे। थ्रेड्स की आरंभिक आंकड़ों ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को भी परेशानी में डाल दिया था।

हमने चीटिंग करके नहीं हासिल की कोई जानकारी

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि 'कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं'। वहीं, मेटा ने ट्विटर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। स्पाइरो ने मेटा से ट्विटर की कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेटा के लिए एक 'औपचारिक नोटिस' है। उधर, मेटा के कम्युनिकेशन डॉयरेक्टर एंडी स्टोन ने थ्रेड्स की पोस्ट में कहा थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व कर्मचारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निराधार आरोप है कि हमने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों से सीक्रेट्स हासिलकर थ्रेड्स में इस्तेमाल किए।

टेक्सट बेस्ड प्लेटफॉर्म है थ्रेड्स ​​​​​​ऐप

थ्रेड्स एक टेक्सट बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इस पर 500 कैरेक्टर तक लंबे थ्रेड्स पोस्ट पब्लिश किए जा सकते हैं। लिंक, फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं। वीडियो 5 मिनट तक लंबे हो सकते हैं। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने कहा कि एलन मस्क के अंडर ट्विटर की 'अस्थिरता' और 'अप्रत्याशितता' ने मेटा को ट्विटर के साथ कॉम्पिटिशन करने का मौका दिया है। हमें खुशी है कि हम यूजर्स की उन जरूरतों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिनकी आजकल बेहद जरूरत महसूस की जा रही है।

करंट और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा कर करेंगे यूजर्स

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने कहा इस नए ऐप के जरिए कम्युनिटीज करंट और ट्रेंडिंग दोनों टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए एक साथ आ सकते हैं। इसके जरिए आप अपने फेवरेट क्रिएटर्स के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं। अपने आइडिया और ओपिनियन को शेयर कर आप अपनी एक लॉयल फॉलोइंग भी बिल्ड कर सकते हैं। ये ऐप आपकी फाइनेंशियल इंफो, कॉन्टेक्ट इंफो जैसा डेटा कलेक्ट करता है।

थ्रेड के कारण मस्क और जुकरबर्ग के बीच केज फाइट

बीते दिनों जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट सामने आई जिसका शीर्षक था- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इसे ट्विटर पर जमकर शेयर किया गया। इससे जुड़ी एक बातचीत में पर रिएक्ट करते हुए एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट का चैलेंज दिया था, जिसे जुकरबर्ग ने स्वीकार कर लिया है। मस्क ने शुरुआत में इस फाइट की लोकेशन वेगास ऑक्टागन बताई थी। बाद में उन्होंने कहा फाइट रोमन कोलोसियम में भी हो सकती है। हालांकि, फाइट कब होगी इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह जानकारी है कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग दोनों ने केज फाइट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं। जिनमें वे पॉपुलर पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ते दिखाई दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT