Twitter ने नए सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स का डाटा रहेगा सुरक्षित
Twitter ने नए सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स का डाटा रहेगा सुरक्षित Social Media
व्यापार

Twitter ने नए सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स का डाटा रहेगा सुरक्षित

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter विवादों के चलते काफी चर्चा में रही है। अब कंपनी अपनी छवी को सुधारने के लिए नए-नए उपाय ढूंढ रही है। इसी कड़ी में Twitter ने पिछले दिनों कई खास फीचर्स की पेशकश की थी। अब एक बार फिर Twitter वही रास्ता अपनाता नजर आरहा है। क्योंकि, नए Twitter ने एक बार फिर अपने नए फीचर्स की पेशकश करने की घोषणा की है। Twitter के इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी वर्ज (Verge ) की रिपोर्ट से सामने आई है।

Twitter का नया फीचर :

वैसे तो Twitter पिछले काफी समय से यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए एक से एक फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ता आरहा है। वहीं, अब यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिहाज से Twitter अपना नया सिक्योरिटी फीचर लांच करने जा रहा है। इस नए फीचर से सभी यूजर्स के प्राइवेट और पर्सनल डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। यह फीचर ठीक उस तरह काम करेगा जिस तरह Security key का इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल मोबाइल और वेब यूजर्स Security key का इस्तेमाल टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की तरह कर सकेंगे।

Verge की रिपोर्ट :

The Verge की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि, 'फिजिकल सिक्योरिटी कीज टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर की तुलना में बेहतर है, क्योंकि इन्हें हैक करना मुश्किल है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही YouTube की वीडियो देख सकेंगे।' इस फीचर को लेकर कंपनी का मानना है कि, 'यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और उन्हें वीडियो देखने में आसानी होगी।' वर्तमान समय में इस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है। जल्द ही कंपनी अपने नए इस सिक्योरिटी फीचर को रोलआउट करेगी।

गौरतलब है कि, Twitter ने पिछले कई सैलून में एक से एक फीचर्स पेश किये हैं। पिछले साल की बात करें तो Twitter ने पिछले साल Fleets फीचर को रोलआउट किया था। वहीं, Twitter कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है। इसके तैयार होते ही कंपनी इस फीचर को पेश करेगी है, इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही YouTube वीडियोज़ देख सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT