Udaan IPO
Udaan IPO  Social Media
व्यापार

मार्केट में आने वाली IPO की बहार, Udaan ने दी IPO लाने की जानकारी

Author : Kavita Singh Rathore

Udaan IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' 'उडान' (Udaan) भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटा है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने दी है।

Udaan लाएगी अपना IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में IPO की झड़ी सी लग गई है। एक-एक करके लगातार कई कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब थोक कारोबार से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Udaan अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) मार्केट में उतारने वाला है। कंपनी ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी अगले 18-24 महीने में IPO मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। जिससे कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगी। बताते चलें, जब भी कोई कंपनी IPO लाती है तो, उसे अपने IPO के जरिए लिस्टेड होने का मौका मिलता है।

Udaan के सह-संस्थापक का कहना :

बताते चलें, Udaan ने बीते दिन यानी शुक्रवार से अपने संगठन को CEO के नेतृत्व के मुताबिक बदल दिया है। Udaan के सह-संस्थापक वैभव गुप्ता कंपनी के CEO नियुक्त किए जाएँगे। वहीं, कंपनी में दो सह-संस्थापक मिलकर काम करेंगे जो कि, आमोद मालवीय और सुजीत कुमार है। Udaan के सह-संस्थापक और CEO वैभव गुप्ता ने कहा कि, 'कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है, जिसका अब दूसरी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अनुकरण किया जा रहा है। अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत के लिए सही नींव रखना महत्वपूर्ण है। इस मकसद के साथ ही यह संरचना बनाई गई है, जो संगठन के विकास में मदद करेगी।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT