दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ देख विमानन मंत्री सिंधिया ने की बैठक
दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ देख विमानन मंत्री सिंधिया ने की बैठक  Social Media
व्यापार

दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ देख केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया ने की अहम् बैठक

Kavita Singh Rathore

नई दिल्‍ली, दुनिया। आज भले ही पूरी दुनिया में कोरोना का कहर हल्का पड़ता नजर आ रहा हो, लेकिन अब दुनियाभर के देशों में दक्षिणी अफ्रीका से मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना के अन्य वेरिएंट की तरह ही Omicron का खौफ बढ़ता नजर आरहा है। क्योंकि, दक्षिणी अफ्रीका से शुरुआत होने के बाद यह एक-एक करके कई देशों तक पहुँचता चला जा रहा है। यही कारण है कि, लगभग सभी देश अपने देश में विदेश से आने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं आने देना चाहते है। जिसके लिए एयरपोर्ट पर भी कुछ खास तैयारियां करनी होगी। इसी बीच भारत में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक अहम् बैठक की।

केंद्रीय विमानन मंत्री की अहम् बैठक :

दरअसल, अब भारत में कोरोना के का नया 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसारता नजर आरहा है। इस वेरिएंट से रोकथाम के लिए हर राज्य कोई न कोई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा की गई तैयारियां दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि, कई लंबी पंक्तियों में कुर्सियां रखी हैं जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ध्‍यान रखा गया है। फ्लाइट्स से आये सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर आने के बाद RT-PCR टेस्ट के लिए इन पर इंतज़ार करना होगा, लेकिन बीते दिन एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्‍ली एयरपोर्ट की तस्वीर एक दम उलट नजर आई है। इसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ दिखाई दी। जिसके चलते केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आनन फानन में बैठक बुला कर कई आदेश जारी किए।

विमानन मंत्री ने जारी किए आदेश :

बताते चलें, पिछले दिनों भारत से भी 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब भारत में भी इसका दर तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर वीडियो के माध्यम से सामने आई भारी भीड़ की तस्वीर देखने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक अहम् बैठक बुलाई और एयरपोर्ट प्रशासन को व्यवस्था सही करने के आदेश जारी किये। साथ ही ओमीक्रोन संबंधित दिशा निर्देश सख्ती से लागू करने के लिए भी कहा है। बता दें, यह यह वीडियो 1 दिसंबर का बताया जा रहा है। इसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की तस्वीरें साफ़ देखि जा सकती है। इसमें कोरोना टेस्टिंग के लिए लोग भीड़ लगा कर खड़े दिखाई दे रहे थे।

बैठक में हुए यह लोग शामिल :

बता दें, सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आये दिल्ली एयरपोर्ट की इस भारी भीड़ के वीडियो देखने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो बैठक की। इस बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, आव्रजन ब्यूरो और जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT