US stock market increased after emergency declaration
US stock market increased after emergency declaration Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

इमरजेंसी के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में दर्ज की गई बढ़त

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • अमेरिका में 'कोरोना वायरस' को घोषित किया 'राष्ट्रीय आपदा'

  • राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में इमरजेंसी लागू की

  • इमरजेंसी के ऐलान के बाद स्थानीय बाजार में देखी गई जमकर बढ़त

  • ऐलान के बाद ही डॉलर में भी आई मजबूती

राज एक्सप्रेस। चाइना से शुरू हुए 'कोरोना वायरस' ने दुनियाभर के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। आये दिन अलग-अलग देशों से कोरोना वायरस के मरीजों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को 'राष्ट्रीय आपदा' बताते हुए अमेरिका में इमरजेंसी लागू करने का ऐलान कर दिया। वहीं, इमरजेंसी के इस ऐलान के बाद स्थानीय बाजार में जमकर बढ़त देखी गई।

अमेरिकी शेयर बाजार :

जहां एक दिन पहले ही गिरावट के चलते ट्रेडिंग रोकने की जरूरत पड़ गई थी और लाखों का नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी वॉल स्ट्रीट पर डाओ जोंस में 2,000 अंकों की बढ़त देखने को मिली। इतना ही नहीं इस बढ़त को देख कर बताया जा रहा है कि, यह अमेरिकी शेयर बाजार में किसी एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी में से एक है। बता दें कि, साल 2008 के बाद मात्र एक दिन में अमेरिकी शेयर बाजार में डाओ जोंस में दर्ज की गई यह अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है।

अमेरिका के बाजार के हालात :

राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा किये गए ऐलान के बाद से तो जैसे अमेरिकी शेयर बाजार खिल ही उठा हो। इन्वेस्टरों में भी कभी उत्सुकता नजर आया। इसी के साथ दिनभर के बाद बंद होने के समय तक आते-आते बाजार के अंतिम घंटे में डाओ जोंस में अचानक तेजी देखने को मिली। बताते चलें कि, शुक्रवार को डाओ जोंस 1,985 अंक चढ़कर 23,185 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं S&P के 500 भी 230 अंक अर्थात 9.29% की तेजी के साथ 2,711 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डेक के हाल में भी बढ़त देखी गई। वो 673 अंकों की तेजी के साथ 7,874 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए।

डॉलर में आई मजबूती :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐलान करते हुए कहा था कि 'कच्चे तेल की स्ट्रैटेजिक रिजर्व बढ़ाने के लिए अमेरिका अपनी खरीद को बढ़ा देगा। इस ऐलान के बाद ही ट्रेजरी यील्ड के साथ-साथ डॉलर में भी मजबूती देखने को मिली। इसी के चलते क्रेडिट मार्केट में दबाव भी कम हो गया। वहीं, चांदी और पैलेडियम जैसी कीमती धातुाओं के भाव में भी बढ़ोतरी हुई।

भारत का शेयर बाजार :

भारत के शेयर बाजार में शुक्रवार को 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। वहीं, ट्रेडिंग की फिर से शुरुआत होने के बाद भारत के शेयर बाजार में काफी बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार के दिन कारोबार के बाद BSE सेंसेक्स 1325 अंक में 4.04% की बढ़ोतरी के साथ 34,103 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी 3.81% की बढ़ोतरी दर्ज की कर 9,955 अंक के स्तर पर पहुंच के बंद हुआ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT