US Treasury Department offer loans to 7 airline companies
US Treasury Department offer loans to 7 airline companies Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

लोन देकर 7 एयरलाइन कंपनियों को राहत देगा 'अमेरिकी ट्रेजरी विभाग'

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका। यह साल 2020 शायद ही किसी का अच्छा गुजर रहा हो, यह साल कोरोना ने बुरी तरह तहस नहस कर रखा है। इस दौरान कोरोना की चपेट में आने से दुनियाभर में न सिर्फ लाखों लोगों की जाने गई बल्कि, कोविड-19 से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के चलते लगभग सभी सुविधाएं बंद रहने से सैंकड़ों लोगों की नौकरियां भी चली गईं। इन ठप्प रही सेवाओं में एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। वहीं अब अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 7 एयरलाइन कंपनियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

एयरलाइन कंपनियों के लिए राहत का ऐलान :

दरअसल, अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में सबसे शीर्ष पर हैं। यहां कोरोना का प्रकोप चरम पर है, इसी बीच अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने सात बड़ी एयरलाइंस कंपनियों को राहत देते हुए लोन देने की घोषणा की है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने लोन मुहैया करने के लिए अमेरिकन, यूनाइटेड और अमेरिकी एयरलाइंस से डील फाइनल की है। इन लोन की मदद से इन कंपनियों को काफी सहायता मिलेगी।

क्यों लिया गया यह फैसला :

बताते चलें, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान कई एयरलाइन्स कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जैसे कदम उठाये थे, जिससे लोगों की नौकरियां खतरे में आ गई थीं। इसी को मद्देनजर रखते हुए अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने लोगों की नौकरी बचाने के मकसद से लोन देने का फैसला किया है। हालांकि, विभाग ने फ़िलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी हैं, इस डील के बाद एयरलाइन कंपनियां छंटनी पर रोक लगा देंगीं।

इन कंपनियों से हुई डील :

अमेरिका में एक बार फिर बदरे कोरोना के आंकड़ों के साथ ही इकोनॉमी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है। इस के तहत अब एयरलाइन कंपनियों का संचालन शुरू हो चुका हैं। बताते चलें, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ लोन का डील करने वाली एयरलाइनों में अमेरिकन और यूनाइटेड के अलावा अलास्का एयरलाइंस, फ्रंटियर एयरलाइंस, जेटब्लू, हवाई एयरलाइंस और स्काईवेस्ट एयरलाइंस भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT