US will ban Alibaba
US will ban Alibaba Social Media
व्यापार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कर रहे Alibaba पर बैन लगाने की तैयारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों भारत की राह पर चल कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चीन के खिलाफ सख्त रवैया दिखाना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमेरिका ने चीन की ऐप TikTok पर बैन लगाया था। वहीं, अब अमेरिका अलीबाबा (Alibaba) पर बैन लगाने की तैयारी में नजर आ रहा है।

अलीबाब को लेकर ट्रंप का बयान :

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने एक सवाल के जवाब के द्वारा चीन के स्वामित्व वाली अगली कंपनी अलीबाबा सहित कई अन्य कंपनियों पर भी बैन लगाने को लेकर संकेत दिए है। उन्होंने अलीबाब को लेकर कहा कि,

"चीनी स्वामित्व वाली अलीबाबा सहित कई और कंपनियों के लिए हम और भी संभावनाएं तलाश रहे हैं। हां, यह हो सकता है, कि, हम इस पर बैन लगा सकते हैं।"
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

चीन को अगला झटका :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान के सामने आने के बाद चीन की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई हैं। यदि अमेरिका ने अलीबाबा पर भी बैन लगा दिया तो, चीन को एक और बड़ा झटका लगेगा। हाल ही में अमेरिका ने चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए TikTok और वीचैट को बैन करके चीन को बड़ा झटका दिया था। याद दिला दें, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा TikTok की पेरेंट चीन की कंपनी बाइटडांस को 90 दिन में अमेरिका में अपनी उन सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश जारी किया है। जिनके द्वारा कंपनी अमेरिका में अपनी ऐप्स का परिचालन कर रही थी।

सुरक्षा के लिहाज से की थी ऐप्स बैन :

गौरतलब है कि, भारत ने चीन की ऐप्स को भारत में बैन करने के पीछे भारतीयों के डाटा की सुरक्षा बताई थी। वहीं, सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन की ऐप TikTok की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को अमेरिका से अपना कारोबार समेटने के लिए 90 दिनों का समय दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT