Vedant Fashions IPO
Vedant Fashions IPO Social Media
व्यापार

Vedant Fashions ने IPO लाने हेतु SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स

Author : Kavita Singh Rathore

Vedant Fashions IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब मान्यवर ब्रांड के मालिक Vedant Fashions भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटे हैे। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं।

Vedant Fashions ने SEBI के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतरे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब मान्यवर ब्रांड से परिधान बनाने वाली कंपनी Vedant Fashions Ltd (वेदांत फैशंस लि.) भी अपना IPO लाने पर विचार कर रही है। Vedant Fashions कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'इस IPO को लाने की तैयारी में बैंक ने मार्केट रेगुलेटर रेगुलेटरी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं।'

इक्विटी शेयरों की बिक्री :

बताते चलें, कंपनी ने रेगुलेटर रेगुलेटरी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। जिसके मुताबिक, कंपनी ने IPO के जरिए प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है। इसके अलावा बिक्री के लिए प्रस्ताव में राइन होल्डिंग लि. के 1.74 करोड़ शेयर, केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड-केदारा कैपिटल एआईएफ-आई के 7.23 लाख शेयर और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट द्वारा 1.81 करोड़ तक के शेयर शामिल हैं। बता दें, कंपनी के प्रवर्तक रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं।

मान्यवर ब्रांड :

जानकारी के लिए बता दें, मान्यवर एक एथनिक कपड़ों का ब्रांड है। इस ब्रांड के कपड़े ज्यादातर किसी खास सेलीब्रेशन में पहने जाते हैं। कंपनी के इसके अलावा त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज़ जैसे ब्रांड भी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT