लुटेरे विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की संपत्ति  बैंकों को ट्रांसफर
लुटेरे विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की संपत्ति बैंकों को ट्रांसफर Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

लुटेरे विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की संपत्ति बैंकों को ट्रांसफर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में वैसे तो कई घोटाले हुए है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से सामने आया नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ा घोटाला और विजय माल्या द्वारा किया गया बैंक घोटाला लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। यह देश के बड़े घोटालों में शुमार है और इन घोटालों के आरोपी भारत छोड़ कर भाग गए थे। जिसके कारण इन्हे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। यह पिछले कई सालों से लन्दन में है और वहीं इनका केस कोर्ट में चल रहा है। अब इनसे जुड़ी नई खबर यह है कि, सरकार ने इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है।

सरकार का सख्त कदम :

दरअसल, देश में बैंक घोटालों के आरोपियों (विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी) के खिलाफ अब सरकार एक्शन में नजर आरही है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले इन तीनों आरोपी विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की संपत्ति जब्त कर ली है। सरकार ने जब्त की 9,371 करोड़ रुपये की को सरकारी बैंकों को ट्रांसफर कर दिया है। खबरों की मानें तो, तीनों भगोड़े आरोपियों की संपत्ति द्वारा सरकार बैंकों के साथ की गई धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई करेगी। इस बारे में जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्विटर के माध्यम से दी।

ED ने दी जानकारी :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्विटर से ट्वीट कर लिखा कि, 'PMLA के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में 18,170.02 करोड़ रुपये (बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45 फीसदी) की संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही 9371.17 करोड़ रुपये की कुर्की / जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया है। विजय माल्या और PNB बैंक धोखाधड़ी मामलों में बैंकों की 40% राशि PMLA के तहत जब्त किए गए शेयरों की बिक्री के जरिये वसूली गई। माल्या को उधार देने वाले गठजोड़ की ओर से ऋण वसूली न्यायाधिकरण (DRT) ने बुधवार को यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (UBL) के 5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे गए, जिन्हें एजेंसी ने पीएमएलए प्रावधानों के तहत जब्त किया था।'

ED ने की कुर्की माल्या के खिलाफ जांच :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुर्की माल्या के खिलाफ आपराधिक जांच की। इसके बाद ED ने कहा कि, 'मुंबई में विशेष PMLA अदालत के निर्देश पर उसने जब्त किए गए शेयर (यूबीएल के लगभग 6,600 करोड़ रुपये के शेयर) SBI की अगुवाई वाले गठजोड़ को सौंपा, जिसके बाद DRT ने यह कार्रवाई की। माल्या और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, जो PNB घोटाले में शामिल थे, ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को उनकी कंपनियों के जरिए धन की हेराफेरी करके धोखा दिया, जिसके चलते बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।'

कुल 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क :

बताते चलें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में कुल 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। संपत्ति को लेकर ED ने कहा, 'कुल 9,041.5 करोड़ रुपये की संपत्ति, जो बैंकों को हुए कुल नुकसान का 40 प्रतिशत है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सौंप दी गई है। शेयरों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये की और वसूली 25 जून तक होने की उम्मीद है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT