Vivo V17 Launched
Vivo V17 Launched Social Media
व्यापार

भारत में आज लांच हुआ पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Vivo V17

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • भारत में आज लांच हुआ नया स्मार्टफोन Vivo V17

  • 12 बजे आयोजित किया गया था लांचिंग इवेंट

  • कंपनी ने फिलहाल सम्पूर्ण फीचर्स का खुलासा नहीं किया

  • पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है

राज एक्सप्रेस। काफी बहुचर्चित चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज एक इवेंट के दौरान भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V17 लांच किया। यह लांचिंग इवेंट आज अर्थात 9 दिसंबर को 12 बजे आयोजित किया गया था। कंपनी द्वारा इस फ़ोन के लांच की खबर अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से दी गई थी। इसी के साथ ही ट्वीटर पर #VivoV17 काफी ट्रेंड करता नजर आया। एक नजर डालें नए फोन के आकर्षक फीचर्स पर।

Vivo V17 के फीचर्स :

  • Vivo V17 एक पंचहोल डिस्प्ले वाला काफी हैंडी स्मार्टफोन है।

  • इस फोन का कैमरा सेटअप Vivo V17 Pro से काफी मिलता जुलता है।

  • V17 में केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है, अर्थात फोन में 8GB RAM के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है।

  • इस फ़ोन में 6.44 इंच का फुल HD+ और Super AMOLED (सुपर अमोल्डेड) डिस्प्ले दिया गया है।

  • फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करने पर यह स्मार्टफोन 1.5 दिन का बैकअप देगा, यदि दिन भर में सिर्फ दो से तीन घंटे तक भी गेम खेला जाये तो।

  • इसे कंपनी ने Midnight Ocean Black सहित दो कलर वेरिएंट में लांच किया है।

  • V17 फोन V17 Pro की तुलना में काफी हल्का है।

  • V17 का रियर पैनल ज्यादा स्लिपरी नहीं है।

  • इसके बैक में पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट सिस्टम दिया है।

  • फोन की बॉडी रेट्रो स्टाइल्ड की बनाई गई है साथ ही फ्रेम मेटल का दिया गया है।

  • फोन में USB सिस्टम बॉटम में दिया गया है जिसमे Type C वाला पोर्ट दिया गया है।

  • V17 में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है, जो फ्रंट कैमरा बेस्ड है।

  • यह फोन इंटरनेट ब्राउजिंग, कॉलिंग, म्यूजिक, वीडियोज और फोटॉग्राफी के साथ ही गेमिंग के लिए काफी अच्छा है।

Vivo V17 का कैमरा :

ज्यादार लोगों की फोन खरीद ते समय पहली पसंद फोन का कैमरा रहती है, तो हम आपको बता दे, Vivo कंपनी ने अपने इस नए Vivo V17 स्मार्टफोन में बहुत ही अच्छी और हाई क्वालिटी का कैमरा दिया है। फोन को कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसमें चार रियर कैमरे दिए हैं, जिसमे से एक 48MP का क्वॉड रियर कैमरा है। दूसरा कैमरा 8MP, तीसरा 2MP का चौथा कैमरा भी 2MP का दिया गया है। इसके कैमरे में मैक्रो लेंस दिए गए है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे रात में फोटो लेने के हिसाब से भी काफी अच्छे दिए गए हैं। इस कैमरे में कई AR बेस्ड स्टिकर्स और Pro मोड भी इनबिल्ड है।

Vivo V17 की कीमत :

कंपनी ने इस फोन की कीमत 22,990 रूपये रखी है। कंपनी इस फ़ोन की बिक्री भारत में 17 दिसंबर से शुरू करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT