Vodafone Idea block deal : वोडाफोन आईडिया ने ब्लॉक डील के जरिए बेचे 2000 करोड़ रुपए के शेयर
Vodafone Idea block deal : वोडाफोन आईडिया ने ब्लॉक डील के जरिए बेचे 2000 करोड़ रुपए के शेयर  Raj Express
व्यापार

वोडाफोन आईडिया ने ब्लॉक डील के जरिए बेचे 2000 करोड़ रुपए के शेयर

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • ब्लॉक डील में करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन किया गया

  • यह डील किसके साथ की गई है, इसकी जानकारी तुरंत नहीं लग सकी

  • ब्लॉक डील की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 3.24 फीसदी की गिरावट

राज एक्सप्रेस । देश की दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 26 अप्रैल बड़ी ब्लॉक डील की गई है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह ब्लॉक डील किसके साथ की गई है। यह जानकारी सामने आने के बाद Vodafone Idea के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बताया जाता है कि ब्लॉक डील में वोडाफोन आइडिया के करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन किया गया है। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 3 प्रतिशत है। Vodafone Idea की यह डील किसके साथ की गई है, इसकी जानकारी तुरंत नहीं लग सकी है, हालांकि यह बात पहले से ही चर्चा में थी कि आज शुक्रवार को वोडाफोन आईडिया के बीच ब्लाक डील होने वाली है।

ब्लॉक डील की खबर आने के बाद शेयरों में बड़ी गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक डील के जरिए वोडॉफोन आईडिया के शेयर बेचना चाहती है। । मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के पास वोडाफोन की 2.8 फीसदी हिस्सेदारी है। एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ने हाल ही में वोडाफोन के डिबेंचर्स को इक्विटी शेयरों में बदला है। ब्लॉक डील होने की खबर आने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 3.24 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस साल Vodafone Idea के शेयरों में अबतक करीब 20.88 फीसदी गिरावट आ चुकी है। उल्लेखनीय है कि स्टॉक एक्सचेंजों पर एक दिन पहले 25 अप्रैल को ही वोडाफोन आइडिया के एफपीओ शेयर लिस्ट किए गए।

शार्ट टर्म संभावनाओं को लेकर सतर्क रहने की जरूरत

आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने इस एफपीओ के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें यह देश का अबतक का सबसे बड़ा एफपीओ है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की शॉर्ट-टर्म संभावनाओं को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। मध्यम से लेकर उच्च स्तर का जोखिम ले सकने वाले निवेशक Vodafone Idea के कारोबार में बेहतरी होने की संभावना पर दांव लगा सकते हैं। तात्कालिक लाभ पर नजरें रखने वाले निवेशकों को इस स्टॉक से दूर ही रहना ठीक रहेगा। कंपनी को टेलीकॉम मार्केट में पहले से मौजूद 2 बड़ी कंपनियों से मुकाबला करना है। यह कोई आसान काम नहीं है। Vodafone Idea को अपने आपको व्यवस्थित करने में कुछ समय लगेगा। जो निवेशक इस योजना पर भरोसा कर सकते हैं। उन्हें हमारे साथ आना चाहिए।

डिस्क्लेमरः राजएक्सप्रेस.कॉम अपने पाठकों को निवेश से जुड़ी सलाह नहीं देता। एक्सपर्ट्स, कंपनियों या ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दी जाने वाली निवेश सलाहों को राजएक्सप्रेस.कॉम की सलाह नहीं माना जा सकता। शेयर बाजार अत्यन्त जोखिम के अधीन है। इस लिए निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय, अपने निवेश सलाहकार की राय से ही लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT