अब Phonepe से बेफिक्र होकर कर सकेंगे विदेश में भी पेमेंट
अब Phonepe से बेफिक्र होकर कर सकेंगे विदेश में भी पेमेंट Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब Phonepe से बेफिक्र होकर कर सकेंगे विदेश में भी पेमेंट, बन जाएगी भारत की एसी पहली ऐप

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते आज देश में कई पेमेंट ऐप लांच हो चुके हैं और इन सबके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। सभी एक से एक सुविधा देने की कोशिश करते है, लेकिन इन सबके बीच भी एक ऐसी ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांसफर ऐप है जो अपनी सेवाओं के दम पर बाजी मारते हुए देश में काफी लोगों की लोकप्रिय बनती जा रही है। बता दें, हम PhonePe ऐप की बात कर रहे हैं। वहीँ, अब PhonePe विदेश में भी पेमेंट की सेवा की शुरुआत करने वाली है, यानी फिर आप PhonePe से विदेश में भी भुगतान कर सकेंगे।

PhonePe से कर सकेंगे विदेश में भी पेमेंट :

आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स काफी लोकप्रिय है। इनमें कई GPay, PhonePe, और Paytm जैसे ऐप शामिल हैं। आप भी इनमें से किसी का इस्तेमाल करते ही होंगे, तो आपको यह भी पता होगा कि, इनमें से किसी में भी अभी तक विदेश में पैसे ट्रांसफर करने की सेवा मौजूद नहीं हैं, लेकिन अब आप PhonePe के माध्यम से विदेश भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और इस सेवा को शुरू करने वाली यह भारत की पहली एप बन जाएगी। बता दें, फिनटेक मेजर PhonePe जल्द UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में यह सेवा कुछ ही देशों में मिलेगी।

पहले कहां शुरू होंगी सेवा ?

बताते चलें, PhonePe जल्द UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट की सेवा शुरू कर देगा। इस सेवा के शुरू होते ही भारत के यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान भी PhonePe से UPI ​​भुगतान कर सकेंगे। इंटरनेशनल मर्चेंट पेमेंट की सुविधा फिलहाल जिन देशों में शुरू की जाएगी उनमें UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के नाम शामिल हैं। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको PhonePe ऐप में UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा। इस बारे में PhonePe की तरफ से एक बयान जारी कर स्पष्ट जानकारी दी गई है।

PhonePe का बयान :

PhonePe द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे- ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं।' फिनटेक इंडस्ट्री के एक एग्जीक्यूटिव के अनुसार, यह कदम फोनपे के बड़े फॉरेक्स मार्केट के एक हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास लगता है। यह एक ऐसी कैटेगरी है जहां पेमेंट ऐप्स के लिए एडिशनल पैसा बनाने का सीधा मौका है।' वहीँ, कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, राहुल चारी ने बताया है कि,

'पिछले 6 साल में, पूरे भारत में हमने UPI पेमेंट रिवॉल्यूशन एक्सपीरिएंस किया है। UPI इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी UPI का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। इस फीचर का लॉन्च एक "गेमचेंजर" साबित होगा और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के पेमेंट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।'
राहुल चारी, PhonePe के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT