किसान विकास पत्र योजना
किसान विकास पत्र योजना Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

क्या है किसान विकास पत्र योजना? जो कर सकती है कुछ ही सालों में आपका पैसा डबल

Author : Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों देशभर में लोगों का ध्यान निवेश की तरफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि आप भी कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। हमेशा से पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यहाँ आपको शानदार रिटर्न मिलता है। किसान विकास पत्र योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आपको अपना निवेश डबल करने का मौका मिलता है और साथ ही निवेश की राशि पर मिलने वाला ब्याज भी अधिक है। चलिए आपको बताते हैं किसान विकास पत्र योजना के बारे में।

क्या है किसान विकास पत्र योजना?

किसान विकास पत्र योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आपकी राशि को तय समय पर दोगुना करने का मौका मिलता है। इस स्कीम में पहले जहाँ निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था। तो वहीं हाल में ही सरकार ने इस ब्याज दर को 7.0 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही निवेश की राशि को दोगुना करने का समय भी कम कर दिया है। इसके अंतर्गत पहले निवेश को दोगुना होने में 124 महीने का समय लगता था, जिसे अब 123 महीने किया गया है।

कैसे खुलवाएं खाता?

इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 10 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आप महज 1000 रुपए के साथ इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर खाता खुलवाना होगा। 10 साल से छोटे बच्चे का खाता किसी व्यस्क के द्वारा इस योजना के तहत खोला जाता है। इसके बाद जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल होगी तो खाता उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं 18 साल या अधिक की उम्र के तीन लोग मिलकर एक ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।

सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा। यहां आपको जमा रसीद के साथ आवेदन भरना है। इसके साथ आपको अपना पहचान पत्र भी देना होगा। अब आवेदन और राशि जमा करने पर आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT