WhatsApp launched store management tool
WhatsApp launched store management tool Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

WhatsApp के नए 'स्टोर मैनेजमेंट टूल' से मिलेगी यूजर्स को कई नई सुविधाएं

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर में 99% युवाओं की पसंदीदा चेटिंग ऐप बहुचर्चित Whatsapp ऐप ही बनी हुई है। हालांकि, इतने लोगों की चहेती बनी रहने के लिए मैसेंजिंग ऐप Whatsapp हमेशा से ही अपनी ऐप में कोई न कोई नया फीचर ऐड करती आई है। कंपनी यह फीचर्स यूजर्स की सुविधा को ध्यान रखते हुए जारी करती आई है। वहीं, अब WhatsApp ने एक और नया फीचर अपडेट करने का ऐलान किया है।

WhatsApp का नया फीचर :

बहुचर्चित मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp में अब एक नया अपडेट जारी किया गया है। इसे कंपनी ने 'स्टोर मैनेजमेंट टूल' के नाम से लांच किया है। बता दें, कंपनी ने इसे रीडिजाइन किया है। भले, WhatsApp के द्वारा यह फीचर लॉन्च कर दिया गया हो, लेकिन यूजर्स के Whatsapp में यह अभी शो नहीं हो रहा है। कंपनी के अनुसार, ये नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल फीचर इस हफ्ते से वर्ल्ड वाइड रोलआउट किया जाएगा।

क्या करेगा 'स्टोर मैनेजमेंट टूल' फीचर ?

कई बार आपके फोन में स्टोरेज की प्रॉब्लम होती हैं तो, आपको ऐप पर फोरवोर्ड की गई मीडिया फाइल्स, इमेज और वीडियोस को डाउनलोड करने में सोचना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए ही कंपनी ने ये नया फीचर ऐड किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए 'स्टोर मैनेजमेंट टूल' के रोलआउट होते ही यूजर को अपने Whatsapp में चैट, मीडिया फाइल्स के स्टोरेज में बहुत आसानी हो जाएगी। इस फीचर के द्वारा यूजर ज्यादा स्पेस घेरने वाले कंटेंट की पहचान कर सकेंगे।

कर पाएंगे बेहतर रिव्यू :

इस फीचर के द्वारा कंटेंट का रिव्यू और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि, इस फीचर के द्वारा यूजर एक साथ कई मैसेज और मीडिया फाइल को बल्क में डिलीट कर सकेंगे। इस ऐप के जुड़ते ही कंपनी द्वारा इजी क्लीनअप सुझाव भी दिया जाया करेगा। इसके अलावा फोन में कम साइज से लेकर ज्यादा साइज वाली फाइल्स को एक साइज में प्लेस किया जाएगा, जिससे इन फाइल्स को सर्च करने में आसानी होगी। साथ ही स्टोर मैनेजमेंट टूल फाइल को डिलीट करने से पहले प्री-व्यू का ऑप्शन भी आया करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT