WhatsApp New policy For Users
WhatsApp New policy For Users Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

WhatsApp की नई पॉलिसी या यूजर्स का डाटा लीक करने का नया तरीका ?

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आपके WhatsApp से कही आपकी सारी जानकारी यहां से वहां तो नहीं हो रही है। क्या आपके WhatsApp का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है? अब यह सब सवाल हर एक WhatsApp यूजर के दिमाग में उठ रहे होंगे, क्योंकि WhatsApp अब अपनी एक नई पॉलिसी लेकर आया है। जिसने प्रत्येक यूजर को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

यूजर्स की जानकारी नहीं रहेगी प्राइवेट :

दरअसल, दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स ऐड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp आज करोड़ों लोगों की पसंदीदा एप बन चुकी है। WhatsApp ने अपनी एप में पिछले साल में लगातार कई नए फीचर्स ऐड किए हैं, लेकिन इस बार तो WhatsApp ने अपनी नई पॉलिसी के द्वारा अपने यूजर्स को असमंजस में डाल दिया है। जी हां, WhatsApp ने अपनी एक नई पॉलिसी पेश की है जिसके तहत कंपनी ने कहा है कि, वह यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है, यानी WhatsApp पर यूजर्स की कोई जानकारी प्राइवेट नहीं रहेगी।

एक्सेप्ट करना है जरूरी :

बताते चलें, WhatsApp ने अपनी नई पॉलिसी में साफ-साफ कहा गया है कि, यदि यूजर ने कंपनी की यह पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की तो, उसका WhatsApp अकाउंट बंद हो जाएगा। हालांकि, अभी इस में एक्सेप्ट के अलावा नॉट नाउ (Not Now) का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है और यूजर्स के नॉट नाउ करने पर भी उनका WhatsApp काम कर रहा है, लेकिन यूजर को भी नहीं पता है कि, उनका WhatsApp कब तक काम करता रहेगा।

क्या है नई पॉलिसी :

WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत कंपनी ने कहा है कि, वह आपकी जार जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही आपकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। इसके अलावा WhatsApp अपने यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक अगर यूजर्स ने पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। कंपनी ने WhatsApp यूजर्स को मंगलवार की शाम से अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू कर दिया है। यह पॉलिसी ऊपर दी गई इमेज में साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT