मोदी सरकार की चेतावनी भरे पत्र का WhatsApp ने दिया ये जवाब
मोदी सरकार की चेतावनी भरे पत्र का WhatsApp ने दिया ये जवाब Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

मोदी सरकार की चेतावनी भरे पत्र का WhatsApp ने दिया ये जवाब

Author : Kavita Singh Rathore

Whatsapp New Privacy : दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय ऐप WhatsApp अपनी नई पॉलिसी के चलते मुश्किलों के एक गहरे कुएं में गिरती जा रही है। भारत में Whatsapp के लिए मुश्किलें चारों तरफ से बढ़ती ही जा रही है। वहीं, आज (बुधवार) ही केंद्र की मोदी सरकार ने पत्र लिख कर WhatsApp को चेतावनी दी थी। इन मुसीबतों से निकलने के लिए WhatsApp ने बिना कोई देरी करे आज ही उस पत्र का जवाब दे दिया है।

IT मंत्रालय ने लिखा था Whatsapp के CEO को पत्र :

दरअसल, अपनी नई पॉलिसी के तहत कंपनी का कहना है कि, वह यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है और यह नई पॉलिसी पहले 8 फरवरी 2021 से लागू होने वाली थी, लेकिन इस तारीख को बढ़ा कर बाद में 15 मई कर दिया गया। इसके बावजूद भी भारत सरकार एक्शन में नजर आई। इतना ही नहीं केंद्र सरकार के IT मंत्रालय ने Whatsapp के CEO के नाम एक पत्र लिख डाला। जिसमें Whatsapp द्वारा यूरोप और बाकी देशों के यूजर्स में भेदभाव करने की बात कही गई थी। साथ ही इस पॉलिसी को तुरंत वापस लेने के आदेश भी दिए थे। वहीं, अब Whatsapp ने सरकार के सवाल सवालों का जवाब दिया है।

WhatsApp का जबाव :

WhatsApp ने इस पत्र का जबाव देते हुए कहा है कि, 'WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे लोगों में नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी भ्रम पैदा हो गया है। कंपनी अपनी तरफ से भ्रामक जानकारी दूर करने के लिए काम कर रही है और कंपनी हर तरह के जवाब देने को तैयार है।' WhatsApp ने साफ किया है कि यूजर की सभी प्राइवेट चैट इनक्रिप्टेड और सिक्योर हैं। इसके अलावा WhatsApp के एक प्रवक्ता ने कहा है कि, हम Facebook के साथ डेटा शेयर नहीं करते हैं। हम पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी को बरकरार रखते हैं। WhatsApp पर्सनल मैसेज को एंड टू एंड इनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रखता है।

गौरतलब है कि, आज सुबह ही भारत सरकार ने Whatsapp से अपनी पॉलिसी के नए अपडेट को वापस लेने के आदेश दिए थे। इस मामले में सरकार के IT मंत्रालय ने Whatsapp के CEO को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र पर Whatsapp ने यह जबाव दिया है। IT मंत्रालय द्वारा WhatsApp को लिखे गए पत्र से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए - क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT