whatsapp users reporting privacy setting
whatsapp users reporting privacy setting My own phone screenshot
व्यापार

Whatsapp पर ये आया नया फीचर या है एक बग ?

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर के 90% युवा देर रात तक चेटिंग करने के लिए बहुचर्चित ऐप Whatsapp का ही इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बहुत से लोग इसी कारण से अपना लास्ट सीन (last Seen) भी ऑफ करके रखते हैं, जिससे की किसी को यह न पता चले कि, वह कब तक ऑनलाइन था। लेकिन फिर भी कई बार ऑनलाइन दिखने के कारण हम पकड़े जाते हैं। लेकिन हो सकता है, अब ऐसी प्रॉब्लम न आए। क्योंकि, अब से Whatsapp पर 'last Seen' और 'Online' (ऑनलाइन) का स्टेटस दिखना हमेशा के लिए ही बंद हो सकता है। हालांकि, इसे एक बग बताया जा रहा है।

अपने आप बदल रही सेटिंग :

दरअसल, दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। वहीं, WhatsApp ने हाल ही में एप में Delete Message, डार्क मोड जैसे नए फीचर्स एड किये थे। वहीं, अब WhatsApp में बिजनेस और साधारण अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग में अपने आप बदलाव होता नजर आया।

फीचर या एक बग :

बताते चलें, WhatsApp में प्राइवेसी सेटिंग में हो रहे बदलावों के तहत यूजर्स को बताए बिना ही उनका Last seen खुद ही Nobody में बदल गया है। इसके अलावा जो यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने की कोशिश कर रहे है वह भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, अभी यह बता पाना मुश्किल है कि, यह WhatsApp का कोई नया फीचर है या एक बग।

WABetaInfo ने की पुष्टि :

बताते चलें, WhatsApp को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने फिलहाल इसे एक बग बताया है। WABetaInfo ने अपने ट्वीटर हेंडल पर एक स्क्रीन शार्ट के साथ लिखा कि, WhatsApp में गोपनीयता सेटिंग्स को अपडेट करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया मैनेजर ने बताया :

वहीं सोशल मीडिया मैनेजर Matt Navarra ने अपने ट्विटर पर लिखा कि,

WhatsApp उपयोगकर्ताओं के बहुत सारे 'Last seen' के ​​लिए गोपनीयता सेटिंग की रिपोर्ट करने वाले ने उन्हें सूचित किए बिना 'Nobody' स्विच कर दिया है ... और इसे वापस नहीं बदला जाएगा
Matt Navarra

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT