Infosys
Infosys Social Media
व्यापार

Infosys कंपनी पर लगा ये बड़ा आरोप

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys पर लगा आरोप

  • व्हीसलब्लोअर्स ने 20 सितंबर को ईमेल द्वारा की शिकायत

  • यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन कर रही है जांच

  • मामले में CEO सलिल पारेख और CF नीलांजन रॉय भी शामिल

राज एक्सप्रेस। IT क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी Infosys (इनफ़ोसिस) को लगातार होते मुनाफे के चलते अमेरिका में कंपनी पर आरोप लगने लगे हैं कि, कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए गलत तरीका अपना रही है। इस आरोप से कंपनी को CEO सलिल पारेख को बड़ा झटका लगा है। हालांकि Infosys की छवि मार्केट में काफी अच्छी है और यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी के तौर पर जानी जाती है, इस कंपनी में 2.28 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी हैं। इतना ही नहीं कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 47.7 अरब डॉलर का है।

किसने लगाया आरोप :

Infosys कंपनी पर यह आरोप व्हीसलब्लोअर के एक ग्रुप ने कंपनी ने लगाया है, इस ग्रुप का कहना है कि, Infosys के CEO सलिल पारेख कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी शिकायत एथिकल इम्प्लॉइज नाम के एक ग्रुप ने यूएस (USE) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ इन्फोसिस के बोर्ड से की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लिस्टेड कंपनी पर यह आरोप लगने के बाद कंपनी के एडीआर (ADR) में करीब 16% की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी को CEO पर अन्य आरोप :

व्हीसलब्लोअर के एक ग्रुप ने Infosys के CEO सलिल पारेख यह आरोप भी लगाया है कि, वह बड़ी डील के लिए रिव्यू और मंजूरी की प्रक्रिया को नजरंदाज कर रहे हैं और पिछली कुछ तिमाहियों से ऐसी कई डील की जानकारी इस ग्रुप को है, जिसमें मार्जिन बिल्कुल भी नहीं था, इस ग्रुप ने सबूत के तौर पर ई-मेल और रिकॉर्डिंग दिखाने का दावा भी किया है। इस ग्रुप का कहना यह भी है कि, Infosys के सीएफ नीलांजन रॉय भी इसमें CEO सलिल पारेख के साथ शामिल हैं। फ़िलहाल कंपनी व्हीसलब्लोअर्स ग्रुप द्वारा लगाये गए आरोपों की जांच कर रही है। ग्रुप ने बताया ईमेल द्वारा दी थी जानकारी।

"हमने एक महीने पहले US की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (USSEC) और इन्फोसिस के बोर्ड को ईमेल करके जानकारी दी थी और उसी समय (3 अक्टूबर) ही हमने अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट को भी ईमेल द्वारा जानकारी दी थी।":
व्हीसलब्लोअर ग्रुप

Infosys का मुनाफा :

Infosys कंपनी ने पिछले हफ्ते ही वार्षिक तिमाही के नतीजे पेश किये थे, जिससे पता चला कि, इस वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 4019 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का ये मुनाफा पिछले मुनाफे से 5.8% बढ़ोत्तरी के साथ दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में ही कंपनी की आमदनी में 7% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है यह बढ़कर 23,255 करोड़ रूपये पर पहुंच गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT