Wipro Infrastructure Engineering ने किया इस कंपनी के साथ अधिग्रहण
Wipro Infrastructure Engineering ने किया इस कंपनी के साथ अधिग्रहण Social Media
व्यापार

Wipro Infrastructure Engineering ने किया इस कंपनी के साथ अधिग्रहण

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जब भी कोई कंपनी कोई योजना बनाती है, तो उसे कई बार अपनी योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत होती है। ऐसे में वो कंपनी दूसरी कंपनी का अधिग्रहण कर लेती है। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अधिग्रहण किये हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर IT सेक्टर की बड़ी कंपनीयों में शुमार विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (Wipro Infrastructure Engineering) ने पुणे स्थित एआई-सक्षम कंपनी (लाइनक्राफ्ट डॉट) Linecraft.ai का अधिग्रहण कर लिया है। इस मामले में कंपनी ने जानकारी साझा की है।

Wipro Infrastructure Engineering ने किया अधिग्रहण :

दरअसल, बीते कुछ समय में कई बड़ी IT कंपनियों ने देश विदेश की कंपनियों के साथ बड़ी-बड़ी डील की है। वहीँ, अब खबर है कि, IT सेक्टर की बड़ी कंपनी विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (Wipro Infrastructure Engineering) ने गुरुवार को पुणे स्थित एआई-सक्षम कंपनी (लाइनक्राफ्ट डॉट) Linecraft.ai का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि, Wipro Infrastructure Engineering और Linecraft.ai के बीच यह डील कितने में हुई है, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Wipro का बयान :

सामने आई जानकारी के अनुसार, Wipro के औद्योगिक स्वचालन कारोबार Wipro Infrastructure Engineering ने Linecraft.ai के अधिग्रहण के लिए हुई डील पर हस्ताक्षर गुरुवार को किए। लाइनक्राफ्ट डॉट एआई विनिर्माण क्षेत्र का औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स उत्पाद स्टार्टअप है। Wipro द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, 'इस स्टार्टअप के पास स्वचालन क्षेत्र की विशेषज्ञता, कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) की ताकत है जिससे विनिर्माता अधिक उत्पादन पा सकते हैं तथा बेहतर गुणवत्ता वाला परिचालन वास्तविक समय में कर सकते हैं।'

मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना :

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (Wipro Infrastructure Engineering) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रतीक कुमार ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से हमें अपनी डिजिटल क्षमताओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।’’ जानकारी के लिए बता दें, Linecraft.ai कंपनी का काम वास्तविक समय के आधार पर अधिक उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निर्माताओं को सशक्त बनाने के लिए ऑटोमेशन डोमेन विशेषज्ञता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग दोनों की शक्ति का उपयोग करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT